Saand Ki Aankh Official Teaser: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सांड की आंख' का टीजर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म है. इसमें शार्प शूटर वुमन चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.

एक मिनट 23 सेकेंड का ये टीजर काफी दिलचस्प है. इसमें बहुत कम डायलॉग्स हैं लेकिन उन्हें सुनकर आपको ये पता चल जाएगा कि आखिर फिल्म का नाम 'सांड की आंख' क्यों रखा गया है.

फिल्म शूटिंग के समय से ही चर्चा भी बटोर रही है. इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. पर्दे पर ग्लैमरस अवतार में दिखने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों का मेकअप के जरिए पूरा हुलिया बदल दिया गया है. उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि इनकी उम्र कम है. साथ ही इन दोनों अभिनेत्रियों के हरियाणवी बोलने का अंदाज भी अच्छा है.



आपको बता दें कि दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.

लेखक तुषार हीरानंदानी द रिलायन्स एंटरटेनमेन्ट फिल्म की इस मूवी से निर्देशक के क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं. 'सांड की आंख' में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.


ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यहां देखें- शूटर दादियों की एक झलक