Video Song: 'फिरंगी' का नया गाना 'साहिबा रुस गइया' रिलीज, देखें

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' का नया गाना 'साहिबा रुस गइया' रिलीज गया है. इस गाने को कपिल ने अपना फेवरिट गाना बताया है. इसे इशिता दत्ता और कपिल शर्मा पर फिल्माया गया है. इसमें ये अभिनेत्री कपिल से कहती हैं कि तुम सच में फिरंगी हो गए हो और फिर रूठकर चली जाती हैं.
इस गाने को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है. जीतेंद्र शाह ने म्यूजिक दिया है और डॉक्टर देवेंद्र काफिर ने इसके बोल लिखे हैं. नीचे क्लिक करके देखें गाना-
ये फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले इस फिल्म का पहना गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया है.
फिल्म 'फिरंगी' इसी महीने 24 तारीख को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में कपिल जी जान से जुटे हुए हैं. अक्सर ही अपने प्रमोशन से जुड़े अपडेट्स ये अभिनेता अपने सोशल मीडिया पर देते रहते हैं.
कपिल की इस फिल्म का ट्रेलर भी इंटरनेट पर सुपरहिट हो चुका है. बता दें कि ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी.
अब कपिल शर्मा 'फिरंगी' लेकर आ रहे हैं जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशिता दत्ता और मोनिका गिल भी नज़र आएंगी.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

