9 साल की उम्र में सेक्शुअल अब्यूज़...14 में रेप, सालों घरेलू हिंसा का शिकार हुईं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, आपबीती सुनकर रो देंगे
Somy Ali On Sexual Abuse: सलमान खान पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी अली ने एक वीडियो जारी कर अपने साथ हुए शोषण पर बात की है.
![9 साल की उम्र में सेक्शुअल अब्यूज़...14 में रेप, सालों घरेलू हिंसा का शिकार हुईं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, आपबीती सुनकर रो देंगे WATCH Salman Khan Ex GF Somy Ali Sexually Abused and Raped Revealed Her Painful Story 9 साल की उम्र में सेक्शुअल अब्यूज़...14 में रेप, सालों घरेलू हिंसा का शिकार हुईं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, आपबीती सुनकर रो देंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/0da0e2488f6cc25992128a21ad638c671673365499281631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Somy Ali Shocking Revelation: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी अली ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि सलमान खान ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है. सोमी ने कहा कि सलमान खान की वजह से वे कई सालों तक ट्रॉमा में थीं. सोमी अली ने सलमान खान पर इस तरह के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. लोगों का मानना है कि अगर उनके साथ ये सब हुआ तो उन्होंने इसके बारे में पहले बात क्यों नहीं की. वहीं कुछ लोग सोमी के इन आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं.
सोमी अली ने सुनाई आपबीती
सोमी अली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ होने वाले शोषण के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो इसे उनका केवल पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में खुलासा किया कि 9 साल की उम्र में उन्हें सेक्सुअल अब्यूज का सामना करना पड़ा था.
इतना ही नहीं, जब वे 14 साल की थीं तब उनके साथ हाई स्कूल के लड़कों ने बलात्कार भी किया था. सोमी इस वीडियो में बोलती हैं कि उन्होंने पहली बार सेक्सुअल अब्यूज के बारे में 3 साल पहले बात की थी, जब एक जर्नलिस्ट ने उनके साथ शोषण किया था. इसके बाद पाकिस्तान में एक कुक ने उनका शोषण किया. इतना ही नहीं, एक चौकीदार ने भी सोमी अली का शोषण किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्होंने सालों पहले इस बारे में बात की थी, तब वे इससे कोई पब्लिसिटी नहीं लेना चाहती थीं.
View this post on Instagram
'माफी मांगें सलमान'
सलमान खान के बारे में बात करते हुए सोमी अली कहती हैं कि जरूरी नहीं जो सबके साथ अच्छा हो, वो आपके लिए भी अच्छा है. सोमी ने इस वीडियो में कहा है कि वे सलमान खान की वजह से वर्बल, सेक्शुअल और फिजिकल अब्यूज से गुजरी हैं और वे चाहती हैं कि इसके लिए एक्टर उनसे माफी मांगे. साथ ही सोमी अली ने कहा कि सलमान खान के साथ बिताए 8 साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे साल थे.
ये भी पढ़ें:
Shah Rukh Khan Tweet: ऑस्कर 2023 पहुंची RRR तो खुशी से झूम उठे 'पठान' शाहरुख खान, लिखा- 'Please Let Me Touch It...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)