नई दिल्ली : कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'सिमरन' जल्द ही रिलीज होने वाली है. कंगना इस फिल्म के प्रोड्क्शन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में 'सिमरन' फिल्म का नया गाना ‘ सिंगल रहने दे’ रिलीज हुआ है. गुजराती शब्दों से भरे इस गाने में कंगना कह रही हैं कि वह सिंगल रहना चाहती हैं.


इस गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी ने कम्पोज किया है. वहीं दिव्या कुमार और शालमली खोलगड़े ने इसे गाया है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज हो रही है. यहां देखें फिल्म का गाना...


ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सोहम शाह भी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर लिखा था- Meet The Money बेन, From America. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...