ये फिल्म संजू के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी रिलीज डेट के आगे बढ़ाकर 13 जुलाई कर दिया गया. शायद वजह ये भी हो कि मेकर्स को लगा हो कि संजय दत्त ज्यादा पॉपुलर हैं तो लोग सूरमा देखने ना जाएं. लेकिन ट्रेलर देखकर दर्शकों को इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी.
क्या है कहानी
संदीप सिंह एक लीजेंड हॉकी खिलाड़ी है और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है. संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनके ड्रैग की स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटा है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें 'फ्लिकर सिंह' के नाम से जाना जाता है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि संदीप सिंह जब वर्ल्ड कप खेलने जा रहे थे तभी ट्रेन में उन्हें गोली लगी. इसके बाद कमर से नीचे वो पैरालाइज्ड हो गए और हालत ऐसे हुए कि कहा जाने लगा कि वो कभी हॉकी के फील्ड पर कदम नहीं रख पाएंगे. इसके बाद भी उनका जज्बा कम नहीं होता. इरादों के बलबूते संदीप सिंह फिर अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हैं जिनमें उनकी जीत होती है. ये मैच इंडिया वर्सेस पाकिस्तान नहीं बल्कि संदीप वर्सेस पाकिस्तान होता है. 2 मिनट 49 सेकेंड का ये ट्रेलर इतना शानदार है कि आपको भी फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी.
कहानी जानकर लगता है कि फिल्म काफी गंभीर होगी लेकिन इसमें गुदगुदाने वाली भी कुछ बाते हैं. संदीप सिंह के बचपन को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. इसमें संदीप सिंह की भूमिका में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ हैं. ये उनकी तीसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म उड़ता पंजाब और फिल्लौरी में बेहतरीन अदाकारी के लिए तारीफें बटोर चुकेहैं. इस ट्रेलर में वो इतने जमे हैं कि लगता है कि इस रोल को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था.
दिलजीत के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू हैं जिनके साथ लव एंगल दिखाया गया है. साथ ही अगंद पूर्व हॉकी खिलाड़ी व मेंटर बिक्रमजीत सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. इन सभी एक्टर्स ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.
फिल्म को शाद अली ने निर्देशित किया है. इससे पहले वह 'सत्या' और 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी पिछली फिल्म ओके जानू थी जो फ्लॉप हो गई थी.
बॉलीवुड में इससे पहले भी खिलाड़ियों पर कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें लोग पहले तो नहीं जानते थे लेकिन फिल्म बनने के बाद उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे. संदीप सिंह की कहानी भी ऐसी ही है जिनके बारे में लोगों को जरुर जानना चाहिए.
क्लिक करके देखें ट्रेलर