अगर गलत और बहुत गलत में से कुछ चुनना है, तो आप क्या चुनेंगे? देखें श्रीदेवी की MOM का टीजर
नई दिल्ली: अगर गलत और बहुत गलत में से कुछ चुनना है, तो आप क्या चुनेंगे? यही सवाल बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मॉम' के टीजर में पूछती हैं. टीजर कल ही रिलीज हुआ है और इसे अब तक 30 लाख बार देखा जा चुका है.
इसमें सौतेली मां के संघर्ष की कहानी है जो अपनी बेटी को समाज की बुराइयों से बचाने की हर कोशिश करती है. इस टीजर में सिर्फ एक ही डायलॉग है जो हमने आपको बता दिया है. इस टीजर में श्रीदेवी का बहुत ही इंटेंस लुक देखने को मिला है. पूरे टीजर में दिखता है कि श्रीदेवी कभी रेलवे स्टेशन पर तो कभी सड़को पर, तो कभी क्लब में कुछ ढ़ूढ़ती नज़र आती हैं. यहां देखिए-
रवि उदयावर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी अभिनय करते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि ये श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है. फिल्म ये सिनेमाघरों में 14 जुलाई को रिलीज होगी.
बॉलीवुड ने इस टीजर की काफी तारीफ की है, यहां देखिए किसने क्या लिखा है-
What a fantastic teaser!!!! https://t.co/46o8RWDxMh #mom....@SrideviBKapoor is outstanding as always!
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2017
An outstanding promo of #mom the Cinematography is outstanding in the promo alone. Waiting for Akshaye khanna too. https://t.co/CS0IQAv05x — Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) April 2, 2017