क्या है कहानी
ट्रेलर के साथ कहानी का खुलासा भी हो गया है. इसमें दिखाया गया है कि शहर में सुंदर वेश्या हुआ करती थी. उसे हर मर्द प्यार करता था. कई साल बाद उसे ऐसा मर्द मिला जो उसके शरीर से नहीं आत्मा से प्यार करता था. फिर अचानकर वो गायब हो गई. अब वो हर साल आती है और जिस मर्द को अपने घर में ले जाती है सिर्फ उसके कपड़े ही बाहर आते हैं. उसे लोग स्त्री कहते हैं. इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव को एक लड़की से प्यार हो जाता है जो हर साल पूजा पर आती है. फिर अचानक उसके दोस्त बताते हैं कि उसकी गर्लफ्रेंड भूतिया है. क्या सच में उसकी गर्लफ्रेंड ही स्त्री है? अगर है तो वो उससे बचने के लिए क्या करता है? यही कहानी है.
मजेदार डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग्स बहुत मजेदार हैं. इसमें पकंज त्रिपाठी भी हैं. वो एक जगह कहते हैं, 'एक तुम्हारी जेनेरेशन है- फर्स्ट टाइम देखा तो सब हो गया, सेकेंड टाइम में सब हो गया. कहां जा रही है तुम्हारी जेनरेशन?' एक डायलॉग में जब राजकुमार राव और उनके दोस्त पंकज से पूछते हैं कि सबका नाम उसे कैसे पता चल जाता है? तो वो कहते हैं सबका आधार लिंक है उसके पास.
YouTube पर धमाल मचा रहा है भोजपुरी गाना ‘पियवा से पहले’, अब तक 10 करोड़ 90 लाख लोगों ने देखा
पंकज त्रिपाठी ने ये ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'जो भी कहता है कि मर्द को दर्द नहीं होता वो अब तक स्त्री से नहीं मिला.'
स्टार कास्ट
इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक मुख्य भूमिका में हैं. राजकुमार राव इसमें टेलर की भूमिका में हैं. कपड़े की सिलाई के लिए राजकुमार राव ने ट्रेनिंग भी ली है. इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.
यूनिक तरीके से हो रहा है प्रमोशन
फिल्म तो पोस्टर रिलीज के समय से ही सुर्खियों में है. इसमें श्रद्धा कपूर के रोल के लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. टैग लाइन भी बहुत ध्यान खींचने वाली है, 'मर्द को दर्द होगा.' आज ट्रेलर से पहले इसका नया पोस्टर रिलीज हुआ जिसके बारे में राजुकमार राव ने लिखा, 'स्त्री से बचने के लिए हम तैयार होकर आ रहे हैं, आप भी सावधान हो जाइए.' वहीं श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'इस बार औरत को नहीं बल्कि देश के हर मर्द को उससे खतरा है.'
साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3: चित्रांगदा बोलीं- रोमांटिक सीन्स करते वक्त शर्माते हैं संजय दत्त, देखें इंटरव्यू
फिल्म को अनोखे तरीके से प्रमोट किया जा रहा है. इसके प्रमोशन के लिए श्रद्धा सहित पूरे स्टारकास्ट ने अपने इंस्टाग्राम से पुराना पूरा कंटेंट डिलीट कर दिया था. हालांकि ट्रेलर लॉन्च के साथ ही सब कुछ सही हो गया. इस वजह से भी लोगों का ध्यान इस तरफ गया.
यहां क्लिक करके देखें स्त्री का ट्रेलर-