The Sky Is Pink: ज़ायरा वसीम की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, प्रियंका-फरहान की केमेस्ट्री दमदार, देखें
The Sky Is Pink Trailer: 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, रोहित शरफ और ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका हैं.
The Sky Is Pink Trailer: प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने कुछ महीनों पहले ही एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया था. फिल्म की कहानी जायरा वसीम के कैरेक्टर के ईर्द गिर्द ही घूमती है.
प्रियंका और फरहान की जोड़ी पर्दे पर दूसरी बार रोमांस करती नज़र आएंगी. इससे पहले ये दोनों फिल्म 'दिल धड़कने दो' में नज़र आ चुके हैें. वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में इनकी केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. ट्रेलर में इन दोनों सितारों के रोमांटिक सीन्स बाकी फिल्मों से बहुत अलग हैं. पर्दे पर इन्हें एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा. तीन मिनट 09 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है. इसमें रोमांस और प्यार के साथ-साथ फैमिली कनेक्शन भी है.
कहानी
मेकर्स ने बताया है कि ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थी. आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है. फिल्म में उनके पैरेंट्स के किरदार में प्रियंका और फरहान अख्तर हैं.
इस फिल्म के डायलॉग्स काफी प्रभावित करने वाले हैं. इसमें आयशा कहती है, ''मैंने बहुत लव स्टोरीज देखी हैं लेकिन मेरी फेवरिट लव स्टोरी मेरे पांडा और म्यूज की है. लेकिन इनकी लव स्टोरी में ट्रैजडी लाने वाली विलेन मैं हूं.'' आयशा खुद को विलेन इसलिए कहती है क्योंकि उसकी वजह से उसके पैरेंट्स की लव लाइफ तलाक तक पहुंच जाती है.
इस फिल्म के बाद ही ज़ायरा ने छोड़ी एक्टिंग
इसी साल जून में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही ज़ायरा ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान करके सभी को चौका दिया था. जायरा ने एक बयान में कहा था कि वह अपने काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनकी आस्था और धर्म के रास्ते में आ रहा है. उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर इस फिल्म के मेकर्स ने कहा था, “जायरा उम्दा कलाकार हैं और हम खुशकिस्मत हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में आयशा चौधरी का किरदार निभाया. वह फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी तरह पेशेवर रहीं.’’
इस फिल्म शूटिंग मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में हुई है. चांदनी चौक में जो सीन्स फिल्माए गए हैं और वो बहुत ही खूबसूरत हैं.
सलमान की फिल्म 'भारत' छोड़कर प्रियंका ने साइन की थी ये फिल्म
करीब तीन साल बाद प्रियंका चोपडा़ इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. अदाकारा के 2016 में हॉलीवुड का रुख करने के बाद यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग का अनुभव बेहद चुनौतीपूर्ण और शानदार था. प्रियंका ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म भारत साइन की थी लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया था.
प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ये फिल्म प्यार के बारे में है और इसे बहुत ही प्यार से बनाया भी गया है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए माइलस्टोन है क्योंकि मैंने इसमें एक्टिंग भी की है और मैं इसकी को-प्रोड्यूसर भी हूं. उम्मीद है इसे देखकर आप भी ज़िंदगी को सेलिब्रेट करना सीखेंगे.''
फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती ने फिल्म का संगीत दिया है. इसे रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.