नई दिल्ली : सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि फिल्म शौचालय को घर-घर पहुंचाने के संदेश पर बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार की शादी भूमि पेडनेकर से होती है लेकिन घर में टॉयलेट ना होने की वजह से पति-पत्नी और परिवार के बीच समस्याएं शुरु हो जाती है.


फिल्म में यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों घर में शौचालय की जरूरत सबसे ज्यादा है. ट्रेलर के एक सीन में अक्षय कुमार कहते हैं, 'आशिकों ने तो आशिकी के लिए ताजमहल बना दिया...हम एक संडास न बना सके.' यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...



अक्षय और भूमि पेडनेकर अपने-अपने किरदार में जंच रहे हैं. अक्षय, भूमि के अलावा फिल्म में दिवेंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शोभा खोटे और अनुपम खेर महत्वपुर्ण भूमिका में हैं.



बता दें कि फिल्म का ट्रेलर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान इनिंग ब्रेक में किया गया. चैम्पियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मैच में अक्षय अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचे हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. हाल ही में अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर पीएम से बात भी की थी.

पीएम मोदी के साथ अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया."



प्रधानमंत्री ने अक्षय के जवाब में कहा था, ‘‘मिलकर खुशी हुई. मेरी शुभकामनाएं.’’ इसके बाद अक्षय ने लिखा, ‘‘ बहुत बहुत धन्यवाद, सर. वास्तव में यह काफी अच्छा रहा.’’





फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी.