मुंबई: फिल्मकार करन जौहर की फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ‘द गाजी अटैक’ सामुद्रिक युद्ध पर आधारित भारत की पहली फिल्म होगी. संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘पीएनएस गाजी’ के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में हैं.
फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब ‘ब्लू फिश’ पर भी आधारित है. जहां राना नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी के रूप में दिखाई देंगी.
आपको बता दें, कहानी भारतीय पनडुब्बी ‘एस21’ के कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम के 18 दिनों तक पानी के अंदर रहने के बारे में है.
फिल्म में तापसी पन्नू और राना दग्गुबाती के अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं. संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है.