नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेडे फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर शानदार है.  यहां देखें-



इसमें कुछ डायलॉग्स ऐसे भी है जो आप अक्सर सुनते हैं जैसे 'क्या आप बता सकते हैं कि सलमान खान की शादी कब होगी?', 'मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं.'

ट्रेलर रिलीज के पहले से ही सोशल मीडिया पर लगातार   ट्रेंड कर रहा है. आज सुबह ही अक्षय ने कई ट्वीट्स किए हैं और इस फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं. ट्रेलर ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा है- जॉली आ गया है और लड़ेगा उसका सबसे बड़ा केस.



इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट हुमा कुरैशी हैं. सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. पहली फिल्म में अरशद वारसी और बमन ईरानी थे. ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.