Watch: बॉलीवुड की इस हसीना ने किया इतना मुश्किल स्क्वॉट्स, वीडियो देख छूट जाएंगे Malaika Arora के पसीने!
Urvashi Sharma Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा (Urvashi Sharma) इन दिनों घंटों जिम में पसीना बहाती हुई नजर आती हैं. उर्वशी जितना मुश्किल वर्कआउट करती हैं उसे देख मलाइका अरोड़ा भी हैरान हो जाएंगी.
Urvashi Sharma Did Sqauts Video: हम सभी की लाइफ का फिटनेस एक बहुत ही अहम हिस्सा माना जाता है. बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ऐसे में न सिर्फ अपनी फिटनेस को महत्व देते हैं बल्कि अक्सर फैंस को इंस्पायर करते हुए भी नजर आते हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और प्रोड्यूसर सचिन जोशी (Sachin Joshi Wife) की वाइफ उर्वशी शर्मा (Urvashi Sharma) जिम में इन दिनों घंटों पसीने बहाती हुई नजर आती हैं. अपनी फिटनेस पर उर्वशी (Urvashi) कोरोना काल (Corona) में भी खूब ध्यान दे रही हैं. अपनी फैमली लाइफ से टाइम निकालकर उर्वशी (Urvashi Workout) जिम में जाकर खूब पसीने बहाती हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी (Urvashi Sharma Video) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद अपनी उम्र को मात देने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के भी पसीने छूट जाएंगे. सोशल मीडिया पर उर्वशी (Urvashi Video) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आए दिन उर्वशी (Urvashi Sharma Instagram) अपनी इंस्टाग्राम पर फिटनेस पोस्ट शेयर करती रहती हैं जिससे उनके फैंस काफी सरप्राइज्ड होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उर्वशी (Urvashi Post) की एक पोस्ट धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में उर्वशी (Urvashi Sharma Wait) 80 किलो का वजन उठा स्कवॉट्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक तरफ लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग इससे इंस्पायर होते हुए भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, शादी के बाद से उर्वशी (Urvashi Sharma Movie) ने फिल्मों में काम नहीं किया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Good Bye 2021: Squid Game से लेकर Hometown ChaChaCha तक, साल की सबसे अच्छी कोरियन सीरीज
हालांकि अपने पति सचिन जोशी (Sachin Joshi) के होम प्रोडक्शन और काम काज में उनका हाथ जरूर बटाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि अपने बच्चों का देखभाल भी अच्छे से करती हैं. इन सबके अलावा वो अपनी सेहत का ध्यान रखना बखूबी जानती हैं. उर्वशी (Urvashi Sharma) के चेहरे पर शादी के बाद भी वही खूबसूरती है लेकिन डिलीवरी के बाद उनका वजन काफी बढ़ चुका है. शायद इसलिए वो फिर से टोंड बॉडी पाने के लिए जिम में घंटों वर्क आउट करती हैं.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Photo: कैटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट की अपनी खूबसूरत मेहंदी, Vicky Kaushal का नाम ढूंढते हुए नजर आए फैंस