नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से कश्मीर की हरी-भरी वादी गलत वजहों से सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन अब कश्मीर की इस छवि को बदलने का बीड़ा केंट आरओ कंपनी ने उठाया है. कंपनी ने 'वादी-ए-कश्मीर' नाम से एक शॉर्ट मूवी बनाई है जिसमें फिल्म 'शोले' की एक मशहूर जोड़ी भी मौजूद है. इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ के अलावा हेमा मालिनी को भी देखा जा सकता है.
केंट आरओ कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कश्मीर की जिस हसीन वादी को देश से रू-ब-रू कराया है उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है.
कश्मीर की उस छवि को 'वादी-ए-कश्मीर' नाम की शॉर्ट फिल्म में उकेरा गया है, जो हर कश्मीरी के दिल में रची बसी है. इस संदेश के साथ कि कश्मीर घाटी से आ रही तमाम गलत खबरों के बावजूद हम अपनी साझा विरासत नहीं भूलें. ये नहीं भूले कि यूनान, मिस्र, रोमन सब मिट गये लेकिन कुछ खास बात तो है हममें, जो बाकी है नामो निशां हमारा. यहां देखें शॉर्ट फिल्म ‘वादी-ए-कश्मीर’...