Sam Bahadur Trailer Out: विक्की कौशल की सैम बहादुर का दमदार ट्रेलर रिलीज, सैम मानेकशॉ बन छाए एक्टर
Sam Bahadur Trailer Our: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटिड है. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
![Sam Bahadur Trailer Out: विक्की कौशल की सैम बहादुर का दमदार ट्रेलर रिलीज, सैम मानेकशॉ बन छाए एक्टर WATCH Vicky Kaushal Upcoming Film Sam Bahadur Trailer Out Movie Will release on 1 december 2023 Know details Sam Bahadur Trailer Out: विक्की कौशल की सैम बहादुर का दमदार ट्रेलर रिलीज, सैम मानेकशॉ बन छाए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/c4cb74ee96a5d74cbcd7cd338053adca1699363152715646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sam Bahadur Trailer Our: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था. वहीं, अब फिल्म का मोस्ट अवेडिट ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो काफी दमदार है.
रिलीज हुआ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का ट्रेलर
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर के ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत विक्की के एक दमदार डायलॉग के साथ हुई है. ट्रेलर में देश में उस समय के हालातों और जंग को दिखाया गया है. ट्रेलर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के आर्मी के 40 साल के करियर को बखूबी दर्शया गया है. सैम मार्शल के दिरदार में विक्की कौशल भी खूब जच रहे हैं. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर दिया है. साथ ही इस 2. 43 मिनट के ट्रेलर में फातिमा सना शेख के और सान्या मल्होत्रा किरदारों की भी झलक देखने को मिली है.
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विक्की कौशल की फिल्म
बता दें कि, विक्की कौशल 'सैम बहादूर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में है. सान्या फिल्म में विक्की की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं, फातिमा भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्टर किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: 41 साल पहले एक हादसे ने तबाह कर दिया था इस लंबे-चौड़े एक्टर का करियर, 7-8 फिल्मों से धोना पड़ गया था हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)