नई दिल्ली: आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर आमिर अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग से ब्रेक लेकर खासतौर पर जोधपुर से मुंबई पहुंचे. आमिर खान को उनके जन्मदिन पर उनके फैंस और दोस्टों ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लेकिन इस सब के बीच में सबसे खास अंदाज में आमिर को विश करती नजर आईं कैटरनी कैफ.

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो आमिर खान के साथ किसी गाने पर डांस प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने ये पोस्ट शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा, 'Happy happpyyy birthday to you  @_aamirkhan ….. ⭐ dancing into the year like ..... ???????? here’s to many more dances together , hanging off straps , hoops etc Oh ...and welcome to Instagram'. 

आप भी देखें ये वीडियो


फैमिली संग मनाया जन्मदिन 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपना 53वां जन्मदिन मना अपने परिवार संग मुंबई में मनाया. उनकी पत्नी किरण राव भी आमिर के साथ बेहद खास पलों का लुत्फ उठाती नजर आई हैं. आमिर के बर्थडे पर उनकी पत्नी किरण राव उन्हें रिसीव करने पहले एयरपोर्ट पहुंचीं थी. एयरपोर्ट पर किरण को देख आमिर खान बेहद खुश हुए और उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार उन्हें गले लगाकर और किस कर के किया. आमिर के इन प्यार के पलों का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. बल्कि उन्होंने जब केक काटा तो उस वक्त भी वो किरण को बेहद रोमांटिक अंदाज में किस करते नजर आए.