मुंबई: अभिनेत्री रेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोज़ देते वक्त अचानक उनकी नज़र पीछे दीवार पर लगी अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर पड़ती है और वो वहां से फौरन हट जाती हैं. रेखा का ये वीडिया डब्बू रतनानी के 20वें कैलेंडर लॉन्च के दौरान शूट हुआ. पोज़ देने के लिए रेखा पापाराज़ी के सामने आती हैं तभी उन्हें पीछे लगी बिग बी की तस्वीर के बारे में पता चलता है और फौरन हट जाती हैं.
डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में कई सितारे पहुंचे थे, लेकिन रेखा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बिग बी की तस्वीर देखते ही उन्होंने जिस तरह का रिएक्शन दिया उसको देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. बिग बी की तस्वीर के सामने से हटने के बाद थोड़ी दूर जाकर रेखा ने फिर से पोज़ दिए और तस्वीरें खिंचवाईं.
70 के दशक में रेखा और अमिताभ बच्चन के इश्क के चर्चे खूब उड़े, हालांकि दोनों एक दूजे के नहीं हो सके. तब से जब भी दोनों सितारे एक जगह एक साथ देखे जाते हैं सुर्खियां बन जाती हैं. लेकिन दोनों सितारे एक दूसरे से अलग अलग ही रहते हैं.
आपको बता दें कि डब्बू रतनानी कैलेंडर को इस बार 20 साल पूरे हो गए हैं. इस बार उनके कैलेंडर में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, सनी लियोनी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, कियारा आडवानी, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सितारे नज़र आए हैं.