आपके सपनों को सजाने आ रही है 'तुम्हारी सुलू', देखें Teaser
इस फिल्म में ये अभिनेत्री आरजे की भूमिका में हैं. फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है और देखने के बाद लग रहा है कि कुछ बहुत ही अलग देखने को मिलने वाला है.
![आपके सपनों को सजाने आ रही है 'तुम्हारी सुलू', देखें Teaser Watch Vidya Balans Tumhari Official Teaser आपके सपनों को सजाने आ रही है 'तुम्हारी सुलू', देखें Teaser](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/14125416/vidya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में ये अभिनेत्री आरजे की भूमिका में हैं. फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है और देखने के बाद लग रहा है कि कुछ बहुत ही अलग देखने को मिलने वाला है. इसके टीजर में विद्या कहती दिख रही हैं, ''है्ल्लो, आपकी रातों को जगाने, आपके सपनों को सजाने, मैं सुलू, दिल के बटन से फोन लगाइए और मेरे से बात करिए, करेंगे ना?''
बता दें कि इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही विद्या ने बताया कि ''ये एक मजेदार फिल्म है. सुलू देर रात की आरजे है और इसमें मेरे स्वभाव का नटखटपन नजर आएगा.’’
अभिनेता मानव कौल, नेहा धूपिया और आर.जे. मलिष्का भी इस फिल्म में नज़र आएंगी. मलिष्का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)