मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और वह आजकल जिम ट्रेनर की भूमिका में नजर आ रही हैं और अलिया भट्ट को ट्रेनिंग दे रही हैं.


34 साल की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आलिया भट्ट के ट्रेनर की गैरमौजूदगी में उन्हें ट्रेनिंग देती हुई नजर आ रही हैं.


वीडियो के साथ कैटरीना ने लिखा है कि जब ट्रेनर नजर नहीं आए तो क्या होता है. तुम अच्छा कर रही हो आलिया. घबराओ मत... बस अभ्यास करो.


 


इस वीडियो क्लिप में कैटरीना आलिया को प्रेरित करती हुई नजर आ रही हैं.


आलिया ने हाल ही में अपनी ‘राजी’ फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस बीच, कैटरीना कैफ अभिनेता सलमान खान के साथ आ रही अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन की तैयारियों में लगी हुईं हैं.