#WarTeaser: 2 अक्टूबर को परदे पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच होगी 'वॉर', देखें टीजर
#WarTeaser: 2 अक्टूबर को पर्दे पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच होगी 'वॉर', देखें टीजर
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखने का फैंस का ख्वाब जल्द पूरा होने वाला है. इन दोनों सितारों की मच अवेटेड फिल्म (WAR) वॉर का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ हो गया है. टीज़र में टाइगर और ऋतिक एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों की फिटनेस और बॉडी भी लाजवाब लग रही है. फिल्म की पहली झलक के बाद ही फैंस इसे लेकर बेहद उत्सुक हैं.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक के अलावा वाणी कपूर भी नज़र आ रही हैं. वाणी की झलक भी काफी दिलचस्प है. फिल्म में हैरतअंगेज़ स्टंट और फाइट सीन देखने को मिलेंगे. टीज़र में जो झलक नज़र आई है उससे साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
.@iHrithik, your moves may be a little rusty, let me show you how it’s done!https://t.co/tGimxHSCwg#WarTeaser #HrithikvsTiger @yrf @vaaniofficial #SiddharthAnand
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) July 15, 2019
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. आनंद ने फिल्म का टाइटल 'वॉर' रखने पर एक बयान में कहा, "वार' ही एक ऐसा शीर्षक है जो उच्च स्तर के एक्शन दृश्यों के साथ न्याय कर सकता है जो यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों के लिए पेश करने जा रही है."
निर्देशक ने आगे कहा, "जब आप भारत के सबसे बेहतरीन और बड़े एक्शन सुपरस्टार्स में से दो को एक ही फिल्म में एक दूसरे के खिलाफ कास्ट करते हैं, तो आपको फिल्म का शीर्षक भी ऐसा रखना चाहिए जो फिल्म के दृश्यों के साथ न्याय कर सके. फिल्म में ऋतिक और टाइगर एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आएंगे. ऐसे में दर्शक देखना चाहेंगे कि इस अविश्वसनीय लड़ाई में कौन किसे पीछे छोड़ता है."
धमाकेदार एक्शन सीन्स से भरी ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात ये है कि फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी परदे पर आएगी.