कोलकाता: फिल्म 'वो जो था एक मसीहा-मौलाना आजाद' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया. निर्देशक राजेंद्र संजय ने फिल्म के ट्रेलर लान्च के मौके पर कहा कि राष्ट्रीय नेता मौलाना आजाद के सभी समुदायों में एकता कायम करने के दृष्टिकोण और देश के प्रति योगदान को और ज्यादा प्रमुखता के साथ रखा जाना चाहिए और ज्यादा महत्व मिलना चाहिए. देशभर में यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है.
संजय ने कहा, "बहुत कम लोग उनके बचपन के दिनों के बारे में और योगदान के बारे में जानते हैं. रिसर्च के दौरान, मैंने पाया कि वह मुखर और निष्पक्ष थे. वह धर्म से प्रभावित नहीं हुए और मानवता के प्रति भावुक थे. उनके अनोखे व्यक्तित्व को और ज्यादा हाईलाइट किया जाना चाहिए."
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का देश की आज़ादी में अहम योगदान रहा है. साथ ही मौलाना आज़ाद स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी बने थे. अबुल कलाम आज़ाद 11 नवंबर 1888 को पैदा हुए और 22 फरवरी 1958 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है और इसे 'यू' सर्टिफिकेट दिया है.
हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर भी एक फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बनी है. इस फिल्म पर प्रोपेगेंडा फिल्म होने का आरोप लग रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही इसका विरोध भी शुरू हो गया था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...