करणी सेना का ऐलान- भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे
![करणी सेना का ऐलान- भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे We are adamant on our stand that this film padmavaat should be banned: Rajput Karni Sena करणी सेना का ऐलान- भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/24135134/Untitled-collage-86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आज शाम रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रहा है. अब करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया है कि वो इस फिल्म को देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे.
काल्वी ने कहा, ''ये फिल्म नहीं लगनी चाहिए. कौन क्या कह रहा है मुझे पता नहीं. मैं सभी संगठनों से कहता हूं कि जनता कर्फ्यू लगाकर रहें. यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जनता कर्फ्यू की तरफ अग्रसर हो गए हैं. राजस्थान में भी डिस्ट्रीब्यूटरों ने साफ मना कर दिया है. थियेटर वालों को कमाई नहीं करने देंगे. इतने संगठन साथ दे रहे हैं, सरकारें समझ रही हैं, सब सरकारे चिंतिंत हैं. सरकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का हुकूम मानना भी जरूरी है.''
सरकार इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. काल्वी ने बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 148 लोग गिरफ्तार हैं.
#Padmavat को लेकर लोकेंद्र सिंह काल्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, देखें Live https://t.co/P07D129aIc
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) January 24, 2018
काल्वी ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा, ''मुझे विश्वास है कि मेरी गिरफ्तारी से पहले ये अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जयपुर मेरा घर है, परिवार है इसलिए इस तरह से कन्फ्यूजन पैदा करने को कोशिश है उसपर आप लोगों ने हमेशा रोक लगाई है. मुंबई में इतनी गिरफ्तारियां हो रही हैं कि वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करना संभव नहीं था. इसलिए मुझे जयपुर आना पड़ा.'' उन्होंने कहा कि ''मैं मां पद्मावती से माफी मांगता हूं. मां तुम मर मिटी और हम मजबूती से रोक रहे हैं. 25 आएगा और चला जाएगा लेकिन पद्मावत को नहीं आने देंगे. इसमें किसी का दोष नहीं सिर्फ भंसाली का दोष है.''
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है और राज्य सरकारों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. करणी सेना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकारें मानेंगी उनका संगठन नहीं. देश भर में करणी सेना विरोध के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है और सिनेमाघर के मालिकों को धमकियां दे रही है. इस मामले में गुजरात और मुंबई में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं. यहां पढ़ें
मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन
बता दें कि ये फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर के कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध किया गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था और बाद में एलान किया था कि ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)