लास एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शरणार्थी बच्चों के लिए भावुक अपील की है और कहा है कि विश्व हिंसा और विस्थापन के दौर में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को गंवा नहीं सकता है. विश्व शरणार्थी दिवस (20 जून) के अवसर पर यूनिसेफ की सद्भावना दूत 35 वर्षीय अभिनेत्री ने उन बच्चों को समर्थन देने का संकल्प लिया जिन्हें अपने घरों से विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ा.
यूनिसेफ ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अभिनेत्री कह रही हैं कि इन बच्चों की मूलभूत जरूरतें तो पूरी होना दूर , उनसे उनकी उम्मीद भी छीन ली गई.
वीडियो में उन्होंने कहा , ‘‘ इनमें से 2.2 करोड़ से अधिक बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. उन्होंने परिवार के सदस्यों , दोस्तों समेत वो सबकुछ खो दिया जिन्हें वे जानते थे , जिनसे प्रेम करते थे. उन्होंने उन मूलभूत अधिकारों का संरक्षण खो दिया जो हर बच्चे के लिए एक जरूरत है. इनमें से कई के पास भोजन , सिर पर छत , सेहत , शिक्षा नहीं है. बल्कि इन बच्चों ने भविष्य के लिए उम्मीद भी खो दी है. हम इन शरणार्थी बच्चों की पूरी पीढ़ी को गंवा नहीं सकते , जिनके पूरे जीवन पर हिंसा , विस्थापन और अवसरों की कमी की छाया हो.’’