मुंबई: ऋषि कपूर ने लोकप्रिय पॉप सिंगर से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने उनके जैसे महान कलाकार को खो दिया.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक विमान हादसे में उनका निधन हुआ. पीआईए का विमान पीके-661 हवेलियां स्थित पाकिस्तान आयुद्ध फैक्टरी के पास सद्धा बटोलनी गांव में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. माना जा रहा है कि इसमें जमशेद के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे.
ऋषि ने बुधवार रात ट्विटर पर लिखा, "पीआईए विमान हादसे के पीड़ितों के परिवार को संवेदना. हमने जुनैद जमशेद के रूप में एक कलाकार को खो दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
अभिनेत्री सोफी चौधरी भी जुनैद की मौत पर शोक प्रकट किया. उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "दुखद है. किशेरी के रूप में मैंने एक अल्बम में गाया था. बिद्दु ने उसका निर्माण किया था. वह पॉप आइकन हैं. जुनैद जमशेद और सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना."
उल्लेखनीय है कि 1963 को जन्मे जुनैद ने रिकॉर्डिग कलाकार, टेलीविजन व्यक्तित्व, फैशन डिजाइनर और गायक-गीतकार सहित कई काम किए.