RAW - Romeo Akbar Walter: फिल्म ‘रोमिया अकबर वॉल्टर’ में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के संस्थापक निदेशक की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ का मानना है कि गुमनाम नायकों पर फिल्म बनाने का सिलसिला इसी तरह बरकरार रहना चाहिये.


जैकी श्रॉफ इस फिल्म में आरएन काव का किरदार निभा रहे हैं. राव इस खुफिया एजेंसी के संस्थापक थे. अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है. जैकी श्रॉफ ने कहा कि मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं. इस तरह की भूमिका को निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. यह सिलसिला जारी रहना चाहिये. हमारे पास ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिनकी कहानियां मौजूदा पीढ़ी को पता चलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि काव के बारे में बेहद कम जानकारी उपलब्ध है और वह इस कारदार को लेकर निर्देशक रॉबी ग्रेवाल के शोध पर निर्भर हैं.



टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हॉट लुक में आईं नज़र, देखें तस्वीरें

सच्ची कहानी से प्रेरित है फिल्म 

फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी एक सच्ची कहानी है, जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित हुई थी. जॉन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर हैं. फिल्म को गुजरात, नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है.

जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ में लीड रोल में दिखेंगी ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही

ये देश भक्ति की सच्ची कहानी है जिसमें जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े के रोल में दिखाई देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 28 लुक बदले हैं. ट्रेलर में उनके इन्हीं लुक्स को दिखाया गया है. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर