Akkineni Nagarjuna Amala Love Story: बात दक्षिण भारतीय फिल्मों की हो या बॉलीवुड मूवीज की, अक्किनेनी नागार्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें कि बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ नागार्जुन फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं. हालांकि, उन्होंने अभिनय से जितनी सुर्खियां बटोरीं, उससे ज्यादा चर्चा में अपनी निजी जिंदगी की वजह से रहे. अक्किनेनी नागार्जुन ने साल 1992 में आज ही के दिन अमला अक्किनेनी से शादी की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमला नागार्जुन की दूसरी पत्नी हैं. आज नागार्जुन की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनकी लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से ही था सिनेमा से लगाव
29 अगस्त 1959 के दिन चेन्नई (उस वक्त मद्रास) में जन्मे नागार्जुन मशहूर कलाकार अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले नागार्जुन बचपन से ही सिनेमा की दुनिया में कदम रखना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू कर दिया था. इसके बाद 1986 के दौरान तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से बतौर लीड एक्टर सिनेमा में डेब्यू कर लिया.
जब नागार्जुन ने दूसरी बार लगाया दिल
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बतौर हीरो डेब्यू करने से पहले ही नागार्जुन शादी के बंधन में बंध गए थे. उन्होंने 1984 के दौरान लक्ष्मी दग्गुबती से शादी की थी. हालांकि, महज छह साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. इस अलगाव की वजह अमला को ही बताया जाता है. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. 1990 में तलाक के बाद 1992 में नागार्जुन ने अभिनेत्री अमला अक्किनेनी से शादी कर ली.
जब तीसरी बार दिल लुटा बैठे नागार्जुन
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दूसरी शादी के बाद भी नागार्जुन तीसरी बार अपना दिल लुटा बैठे थे. इस दौरान उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी, लेकिन दोनों करीब आते चले गए. जानकार बताते हैं कि दूसरी शादी के बाद भी नागार्जुन और तब्बू का रिश्ता करीब 10 साल तक चला था. दरअसल, नागार्जुन को तब्बू से बेइंतहा मोहब्बत थी, लेकिन वह अमला के साथ शादी नहीं तोड़ना चाहते थे. ऐसे में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. दावा किया जाता है कि इसी मोहब्बत की वजह से तब्बू ने आज तक शादी नहीं की.