Neha Dhupia & Angad Bedi Wedding Anniversary: एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते... नेहा-अंगद ने इस डायलॉग को बनाया हकीकत
Neha Dhupia Angad Bedi: पहले उन्होंने जी भरकर दोस्ती की, उसके बाद टूटकर मोहब्बत का दरिया पार किया. बात हो रही है अंगद बेदी और नेहा धूपिया की, जिनकी आज वेडिंग एनिवर्सरी है.
![Neha Dhupia & Angad Bedi Wedding Anniversary: एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते... नेहा-अंगद ने इस डायलॉग को बनाया हकीकत Wedding Anniversary Special Neha Dhupia Angad Bedi Love Story family children affair pregnancy unknown facts Neha Dhupia & Angad Bedi Wedding Anniversary: एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते... नेहा-अंगद ने इस डायलॉग को बनाया हकीकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/9bd441ec6695393b580b0f0f08fb43f41683688699786656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Dhupia Angad Bedi Love Story: कभी उन्होंने बेहद खामोशी से इश्क किया था, लेकिन आज उनकी मोहब्बत की मिसाल दी जाती है. बात हो रही है नेहा धूपिया और अंगद बेदी की, जो काफी समय तक एक-दूसरे के दोस्त रहे और उन्होंने मैंने प्यार किया के उस डायलॉग को सही साबित कर दिया, जिसमें बताया गया था कि एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं होते. दरअसल, आज नेहा और अंगद की मैरिज एनिवर्सरी है. ऐसे में हम आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.
जिम से शुरू हुई प्यार की कहानी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत जिम से हुई थी. अंगद ने पहली बार नेहा को जिम में देखा और पहली नजर के प्यार में गिरफ्तार हो गए. यह उस दौर की बात है, जब अंगद अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे और नेहा मिस इंडिया प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं.
एकतरफा प्यार में पड़ गए थे अंगद
अंगद कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि नेहा को देखने के बाद वह एकतरफा प्यार में पड़ गए थे. धीरे-धीरे उन्होंने नेहा से दोस्ती कर ली, जिसका सफर करीब चार साल तक जारी रहा. हालांकि, इस दौरान अंगद ने कई बार अपने दिल की बात नेहा को बताई, लेकिन वह सिर्फ दोस्ती ही रखना चाहती थीं. एक दौर ऐसा भी आया, जब अंगद के इश्क की तपिश इतनी ज्यादा बढ़ गई कि नेहा पर भी मोहब्बत का बुखार चढ़ गया.
शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं नेहा
साल 2018 के दौरान नेहा और अंगद ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. जब इसका खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. उस वक्त यह बात भी सामने आई कि शादी से पहले नेहा तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं. शो 'नो फिल्टर नेहा' में अंगद ने खुलासा किया था कि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थीं. जब उन्होंने इसकी जानकारी अपने पैरेंट्स को दी, तब उन्हें डांट भी खानी पड़ी थी.
जब नेहा के लिए अंगद ने लोन पर खरीदी कार
नेहा से पहली मुलाकात के बाद से ही अंगद उन्हें इंप्रेस करना चाहते थे. अंगद ने बताया कि उस वक्त नेहा बीएमडब्ल्यू में घूमना पसंद करती थीं. ऐसे में नेहा को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर कार खरीद ली थी. वह अंगद की पहली कार थी. अंगद बताते हैं कि वह पहली ही मुलाकात के बाद नेहा से शादी करने के बारे में सोचने लगे थे. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)