Arjun-Malaika: Malaika Arora ने शेयर की सिजलिंग तस्वीर, शर्टलेस अंदाज में Arjun Kapoor ने पूछा ये सवाल
Arjun-Malaika: एक तरफ जहां मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने दिवा लुक से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कूपर की एक शर्टलेस तस्वीर भी इन दिनों काफी वायरल हो रही है.
![Arjun-Malaika: Malaika Arora ने शेयर की सिजलिंग तस्वीर, शर्टलेस अंदाज में Arjun Kapoor ने पूछा ये सवाल Wedding Vibes Malaika Arora shared a beautiful picture in a lehenga boyfriend Arjun Kapoor asked Weekend plan Arjun-Malaika: Malaika Arora ने शेयर की सिजलिंग तस्वीर, शर्टलेस अंदाज में Arjun Kapoor ने पूछा ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/43417cc5216e1644ec32ae0b9d72d947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun-Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक हॉट बेब हैं, जिनके लिए स्वैग और हॉटनेस के लाखों लोग दीवाने हैं. हाल ही में मलाइका का एक बहुत ही खूबसूरत अंदाज सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिला था. दरअसल मलाइका ने फैन्स के साथ अपनी रेड लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.जिसमें वो एकदम रॉयल लुक (Royal Look) में नजर आ रही थीं.
मलाइका ने दिखाया रेड लहंगे में रॉय लुक
उम्र के 40वें पड़ाव में भी मलाइका किसी दीवा से कम नहीं है. मलाइका खुद को फिट रखने पर खास ध्यान देती है. यही वजह है कि उनकी फिटनेस करोड़ों लोगों के लिए प्ररेणा है. मलाइका हर ड्रेस को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करने के लिए भी काफी फेमस है. उन्हें ये बखूबी पता है कि, किस मौके पर उन्हें कैसे तैयार होना है. अपने फैशन सेन्स से वो फैन्स को कभी निराश नहीं करती. और फैन्स भी उनकी टिप्स और फैशन स्टाइल को फॉलो करते हैं. रेड लहंगे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं.
वायरल हुई अर्जुन कपूर की शर्टलेस तस्वीर
मलाइका की ये डीप नेक वाले इंडो-वेस्टर्न लहंगे वाली तस्वीरों के बीच उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर खासी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि अर्जुन की थ्रोबैक (Throwbavk) शर्टलेस पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में अर्जुन ने एक बहुत ही दिलचस्प कैप्शन लिखा था. उन्होंने इसे शेयर करते हुए पूछा था कि, वीकेंड का प्लान? अर्जुन की ये फिट बॉडी वाली तस्वीर भी फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. और वो इसपर खूब लाइक्स और कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Shershaah के बाद Sidharth Malhotra को मिल गई नन्हीं Kiara Advani, देखकर कहेंगे- हाय मैं मरजावां
Mahesh Koneru Death: फिल्म मेकर महेश कोनेरू का निधन, 40 की उम्र में आया हार्ट अटैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)