शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अब हाल ही में रिलीज हुई सिंबा ने जीरो को कमाई के मामले पछाड़ दिया है. जीरो ने अपने शुरुआती वीकेंड में जहां कुल 59.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, रणवीर की 'सिंबा' ने तीन ही दिनों में 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.


 


'सिंबा' से पहले 'जीरो' नौंवे स्थान पर थी, लेकिन अब फिल्म खिसक कर 10वें स्थान पर आ गई है. जीरो ने अपने पहले वीकेंड में कुल 59.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी , वहीं अब सिंबा ने तीन दिनों में 75.11 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सिंबा पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. बता दें कि ये साल 2018 की फिल्मों की लिस्ट है.


यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट




  1. संजू - 120.06 करोड़

  2. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान -119 करोड़ (4 दिन वीकेंड)

  3. पद्मावत - 114 करोड़ (4 दिन वीकेंड)

  4. रेस 3 -106.47 करोड़

  5. 2.0- 97 .25 करोड़

  6. एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर- 94.30 करोड़

  7. सिंबा - 75.11 करोड़

  8. बागी 2 - 73.10 करोड़

  9. गोल्ड - 71.30 करोड़ (5 दिन वीकेंड)

  10. जीरो - 59.07 करोड़


जहां रणवीर सिंह की सिंबा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.72 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई ने बढ़त हासिल करते हुए 23.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तीनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने पहले ही विकेंड में कुल 75.11 करोड़ रुपए की कमाए.



वहीं, अगर जीरो की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म ने 18.22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. हालांकि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़त देखी गई और फिल्म ने 20.71 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में कुल 59.07 करोड़ रुपए कमाए.


रणवीर सिंह को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

'सिंबा' रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के नाम था. रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ को 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इसके अलावा 'गुंडे' को 16.12 करोड़, 'गोलियो की रास लीला: राम रीली' को 16 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' को 12.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल हुई थी.