अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया 'टोटल धमाल', पहले ही वीकेंड में अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही न सिर्फ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं.
Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही न सिर्फ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं.
फिल्म ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में कुल 62.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई ने भारी उछाल दर्ज की गई और फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की कमाई में उछाल का ये सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा और रविवार को फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की.
#TotalDhamaal hits the ball out of the park... Swims past ₹ 60 cr... Word of mouth came into play on Day 1 itself... Terrific in mass circuits... Big growth at metros/plexes [Day 2 and 3]... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr. Total: ₹ 62.40 cr. India biz. ????????????
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
तीन दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं. ये फिल्म अजय देवगन की नॉन हॉलिडे रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने पहले वीकेंड में कुल 77.69 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये फिल्म साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी.
इसके बाद साल 2017 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 87.60 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. लेकिन बता दें कि ये फिल्म भी हॉलिडे रिलीज थी और दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी. इसके बाद अब फिल्म टोटल धमाल ने वीकेंड में कुल 62.40 करोड़ की कमाई की है. जो कि नॉन हॉलिडे में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Ajay Devgn versus Ajay Devgn... Note: 3-day opening weekend biz. 2014: #SinghamReturns ₹ 77.69 cr / #IndependenceDay release 2017: #GolmaalAgain ₹ 87.60 cr / #Diwali release 2019: #TotalDhamaal ₹ 62.40 cr / non-holiday release India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म को 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जबकि ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित हुई है. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.
देखने से पहले जानें कैसी है कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल'