Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही न सिर्फ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं.


फिल्म ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में कुल 62.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई ने भारी उछाल दर्ज की गई और फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की कमाई में उछाल का ये सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा और रविवार को फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की.





अपने नाम किया ये रिकॉर्ड


तीन दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं. ये फिल्म अजय देवगन की नॉन हॉलिडे रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने पहले वीकेंड में कुल 77.69 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये फिल्म साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी.


इसके बाद साल 2017 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 87.60 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. लेकिन बता दें कि ये फिल्म भी हॉलिडे रिलीज थी और दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी. इसके बाद अब फिल्म टोटल धमाल ने वीकेंड में कुल 62.40 करोड़ की कमाई की है. जो कि नॉन हॉलिडे में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.





आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म को 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जबकि ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित हुई है. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.


देखने से पहले जानें कैसी है कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल'