Ajay Devgan Must Watch Movies: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी पहली ही फिल्म 'फूल और कांटे' में शानदार अभिनय से ये साबित कर दिया था कि आने वाले दिनों में वह बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे और हुआ भी ऐसा ही. एक दिन पहले अजय देवगन को उनकी फिल्म 'तन्हाजी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
एक्टर ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है. उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन हम आपको उनकी वो पांच फिल्मे यहां बताएंगे जिसे अगर आपने नहीं देखा है तो इस वीकेंड उसे देखने का बना सकते हैं प्लान.
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (जियो सिनेमा):
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने भारत के सबसे निडर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की भूमिका निभाई थी, जो अपने देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे. यह क्लासिक देशभक्ति की भावना को जगाएगा और इसे Jio Cinema के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
तन्हाजी (डिज्नी+हॉटस्टार):
अजय देवगन को तीसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म से बेहतर फिल्म और क्या हो सकती है. सैफ अली खान की सह-अभिनीत ओम राउत निर्देशित ये फिल्म काफी दिलचस्प है. ये शिवाजी महाराज के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट और बहादुर योद्धा की कहानी है, जिन्होंने मुगलों से कोंढाना किले को एक बार फिर से पाने में मदद की. इस ऐतिहासिक महाकाव्य को डिज़्नी+हॉटस्टार पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
दृश्यम (जियो सिनेमा):
'दृश्यम' एक आम आदमी अजय देवगन द्वारा अभिनीत विजय सालगांवकर की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ये मोहनलाल के नेतृत्व में जीतू जोसेफ के दृश्यम का हिंदी रीमेक है. निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म है. अजय देवगन के साथ फिल्म में तब्बू भी नजर आई थीं. इस थ्रिलर फिल्म का आनंद आप जियो सिनेमा के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं.
दे दे प्यार दे (डिज्नी+हॉटस्टार):
अकिव अली की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति आशीष मेहरा के बारे में है, जिसे अपनी आधी उम्र की लड़की से इश्क हो जाता है. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे वो इस रिश्ते के लिए अपनी एक्स वाइफ और बच्चों से रजामंदी ले. ये फिल्म आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
रनवे 34 (अमेजन प्राइम):
अजय देवगन (Ajay Devgan) की आखिरी रिलीज फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) रही है. फिल्म को डिजिटली खूब प्यार मिल रहा है. एविएशन थ्रिलर कैप्टन विक्रांत के फ्लाइट-लैंडिंग के फैसले के संदिग्ध मामले और उसी के लिए वो कैसे जांच के दायरे में आता हैं बस इसी पर ये फिल्म बनी है. फिल्म यू मी और हम और शिवाय के बाद ये अजय देवगन की तीसरी निर्देशित फिल्म है.
ये भी पढ़ें:
मां के साथ कॉफी डेट पर गईं Sushmita Sen, यूजर्स ने पूछा- कहां हैं ललित मोदी?