Welcome To The Jungle: नाना पाटेकर ने किया खुलासा, इस वजह से उन्होंने और अनिल कपूर ने फिल्म के लिए कहा ना
Nana Patekar On Welcome To Jungle: नाना पाटेकर ने वेलकम में उदय भाई का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. वो फिल्म के तीसरे सीक्वल में नजर नहीं आएंगे.
![Welcome To The Jungle: नाना पाटेकर ने किया खुलासा, इस वजह से उन्होंने और अनिल कपूर ने फिल्म के लिए कहा ना Welcome To The Jungle Nana Patekar reveals why he and Anil Kapoor said no to film Welcome To The Jungle: नाना पाटेकर ने किया खुलासा, इस वजह से उन्होंने और अनिल कपूर ने फिल्म के लिए कहा ना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/4e277a2f8d6ac6696bceeac935721aae1719279349964355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nana Patekar On Welcome To Jungle: अक्षय कुमार वेलकम सीरीज की नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ है लेकिन इसमें दो किरदार मिसिंग हैं. जो हैं उदय भाई और मजनू भाई. वेलकम को उदय भाई और मजनू भाई के बिना इमेजिन करना थोड़ा मुश्किल है. नाना पाटेकर और अनिल कपूर दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया.
अनीज बाजमी के डायरेक्शन में बनीं वेलकम (2007) एक कल्ट कॉमेडी फिल्म है. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सबसे ज्यादा प्यार उदय भाई और मजनू भाई के किरदार को मिला था.
नाना पाटेकर ने बताई वजह
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा- 'शुरू में उदय भाई का रोल निभाने में संदेह था, इसलिए उन्होंने अनीज से अपनी माँ की कसम खाने को कहा कि यह रोल उनपर सूट करेगा. लेकिन अगर अनिल और मैं साथ में नहीं होते तो यह पूरा नहीं होता. अगर अनिल और मैं साथ होते, तो ही वेलकम पॉसिबल है. अगर आप मुझे हटा देते हैं, तो वह अकेले वेलकम नहीं बना सकते और उसी तरह उन्हें हटा देंगे तो मैं अकेले नहीं बना सकता.'
नाना ने आगे कहा- वेलकम बैक को भी अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. नाना ने बताया कि उन्होंने और अनिल कपूर ने फिल्म के तीसरे सीक्वल के लिए मना कर दिया. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने हमे अप्रोच किया था लेकिन हमने मना कर दिया. कहानी नहीं है, उतना मजा नहीं आया.
वेलकम टू जंगल की बात करें तो ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी परेश रावल, अरशद वारसी, मीका सिंह, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के इस हमशक्ल को देख चकरा जाएंगी आंखें, नैन-नक्श सबकुछ हुबहू, फैंस भी लेते हैं चुटकी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)