The Kerala Story Ban In West Bengal: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल मचा रही है. दूसरी ओर देश के कई राज्यों में इस फिल्म का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. अब खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बैन कर दिया है. स्टेट की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कड़ा एक्शन लिया है और बड़ी बात कही है. 


वेस्ट बंगाल में बैन हुई 'द केरला स्टोरी'


पश्चिम बंगाल सरकार ने फिसला किया है कि बंगाल में सभी थिएटर से फिल्म 'द केरला स्टोरी' हटाई जाएगी और कहीं भी इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा. इसके साथ ही वेस्ट बंगाल से फिल्म 'द केरला स्टोरी' बैन की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार नफरत फैलाने को बर्दाश्त नहीं करेगी. शांति बनाए रखने के लिए इस राज्य में केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


खबर है कि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि- द कश्मीर फाइल्स क्या है, यह एक वर्ग को अपमानित करना है. केरल की कहानी क्या है, ये एक विकृत कहानी है. इस तरह से ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ एक्शन लिया है. इससे पहले 'द केरला स्टोरी' तमिलनाडु में भी बैन किया जा चुका है. 


विपुल अमृतलाल शाह ने किया रिएक्ट 


पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को बैन किए जाने के बाद फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान विपुल ने कहा है कि- बंगाल में फिल्म के बैन किए जाने पर हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे. ऐसा नहीं है कि जहां जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां की सरकार हमें टारगेट करने‌ की कोशिश कर रही हैं, कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां भी फिल्म चल रही है, जैसे केरल में. हम यही चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री करें.


यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब