RRR: 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और रामचरण की केमिस्ट्री को 'गे' समझ रहे हैं विदेशी दर्शक, रामगोपाल वर्मा ने भी कह दी ये बात
RRR Review: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने देश से लेकर विदेशों में बंपर कमाई की. एक बार फिर से ये फिल्म चर्चा में है. विदेशी दर्शकों ने फिल्म में रामचरण और एनटीआर की दोस्ती को गे बताया है.
![RRR: 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और रामचरण की केमिस्ट्री को 'गे' समझ रहे हैं विदेशी दर्शक, रामगोपाल वर्मा ने भी कह दी ये बात Western audience are considering Jr NTR and Ram charan's chemistry in 'RRR' as 'gay', Ram Gopal Varma also said this RRR: 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और रामचरण की केमिस्ट्री को 'गे' समझ रहे हैं विदेशी दर्शक, रामगोपाल वर्मा ने भी कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/bf6b981aa816a7c244c3ea70ca322db7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Western Audience Review On RRR: राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. ये 2022 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और विदेशों में भी जमकर कमाई की. खैर, फिल्म एक बार फिर चर्चा में है लेकिन एक अजीबोगरीब वजह से. पश्चिमी दर्शकों ने फिल्म की समीक्षा की है और उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री को 'गे' करार दिया है.
विदेशी दर्शकों ने आरआरआर को बताया समलैंगिक फिल्म
जी हां, आपने सही पढ़ा है. आरआरआर (RRR) देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की बॉन्डिंग के बारे में बात की है. उनके बीच की दोस्ती को समलैंगिक बताया है. एक ट्वीट में लिखा है, 'जबरदस्त एक्शन, हां. साहसिक, हां. बदला, हां. लेकिन आप में से किसी ने भी मुझे ये क्यों नहीं बताया कि #RRRMovie समलैंगिक फिल्म है.' इसी तरह के तमाम ट्वीट इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं.
Jaw-dropping action, yes. Adventure, yes. Revenge, yes. But why did none of you tell me #RRRMovie was so heartwarmingly gay??
— Movie Bear Jim (@jjpoutwest) May 22, 2022
kick off pride month by watching the indian period gay romance action drama RRR on Netflix now pic.twitter.com/JprvRE2Aj8
— Advit (@rebelmooned) June 1, 2022
फिल्म प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'पश्चिमी दर्शकों से सहमत हूं कि आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री एक समलैंगिक जोड़े की तरह है.'
I was right 😎 “They are so gay' Western audience's perception of 'RRR' as a gay story https://t.co/OxVDVr5Qsp
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 2, 2022
भारतीय दर्शकों ने दिया मुहतोड़ जवाब:
वहीं कई भारतीय दर्शकों ने फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती पर आ रहे समलैंगिक वाले कमेंट को बकवास कहा है और ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पश्चिमी दर्शक मानसिक तौर पर पीड़ित हैं. वो दो पुरुषों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को पचा नहीं पा रहे हैं.'
Just write 'RRR is a gay movie' in Google search engine.
— Pratik™ (@Thepratik10) May 26, 2022
Western viewers should have suffered from mental disease even they can't digest movie based on hardcore friendship of two male characters.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)