Western Audience Review On RRR: राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. ये 2022 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और विदेशों में भी जमकर कमाई की. खैर, फिल्म एक बार फिर चर्चा में है लेकिन एक अजीबोगरीब वजह से. पश्चिमी दर्शकों ने फिल्म की समीक्षा की है और उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री को 'गे' करार दिया है.
विदेशी दर्शकों ने आरआरआर को बताया समलैंगिक फिल्म
जी हां, आपने सही पढ़ा है. आरआरआर (RRR) देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की बॉन्डिंग के बारे में बात की है. उनके बीच की दोस्ती को समलैंगिक बताया है. एक ट्वीट में लिखा है, 'जबरदस्त एक्शन, हां. साहसिक, हां. बदला, हां. लेकिन आप में से किसी ने भी मुझे ये क्यों नहीं बताया कि #RRRMovie समलैंगिक फिल्म है.' इसी तरह के तमाम ट्वीट इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'पश्चिमी दर्शकों से सहमत हूं कि आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री एक समलैंगिक जोड़े की तरह है.'
भारतीय दर्शकों ने दिया मुहतोड़ जवाब:
वहीं कई भारतीय दर्शकों ने फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती पर आ रहे समलैंगिक वाले कमेंट को बकवास कहा है और ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पश्चिमी दर्शक मानसिक तौर पर पीड़ित हैं. वो दो पुरुषों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को पचा नहीं पा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: