Ananya Pandey: BFF सुहाना खान और शनाया कपूर को क्या सलाह देंगी अनन्या कपूर, कहा- हम अक्सर करते हैं एक्टिंग..
Three Years Of Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल पूरे किए हैं. 'गेहराइयां' से लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' तक, अनन्या का बॉलीवुड में अब तक का दिलचस्प सफर रहा है.
![Ananya Pandey: BFF सुहाना खान और शनाया कपूर को क्या सलाह देंगी अनन्या कपूर, कहा- हम अक्सर करते हैं एक्टिंग.. What advice would Ananya Kapoor give to BFF Suhana Khan and Shanaya Kapoor, said- we often do acting.. Ananya Pandey: BFF सुहाना खान और शनाया कपूर को क्या सलाह देंगी अनन्या कपूर, कहा- हम अक्सर करते हैं एक्टिंग..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/4a877a9cdf2483c7d789a9d045fca4e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Three Years Of Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल पूरे किए हैं. 'गेहराइयां' से लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' तक, अनन्या का बॉलीवुड में अब तक का दिलचस्प सफर रहा है. अनन्या ने जहां तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपनी शुरुआत की, वहीं उनकी सबसे अच्छी दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं.
हाल ही में अनन्या ने साझा किया कि क्या उन्होंने अपने BFFs को अभिनय के कोई टिप्स दिए. इंडिया टुडे से बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में उन्हें टिप्स देने वाली कोई नहीं हूं क्योंकि मैंने अभी शुरुआत की है. लेकिन, हमने बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना देखा है. इसलिए, हम लगातार इसके बारे में बात कर रहे हैं, एक दूसरे के साथ चर्चा कर रहे हैं. हम सब एक दूसरे से टिप्स लेते हैं."
View this post on Instagram
इस बीच, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और अन्य सहित अनन्या पांडे के सह-कलाकार भी अपने करियर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अनन्या से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी दबाव महसूस होता है, तो उन्होंने कहा कि दबाव से ज्यादा वह सारा, जान्हवी, तारा को इतना अच्छा काम करते देखकर प्रेरित महसूस करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म 'गहरियां' में देखा गया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब उनके पास पुरी जगन्नाथ की अखिल भारतीय फिल्म लाइगर है जिसमें विजय देवरकोंडा अभिनीत हैं. अनन्या जोया अख्तर और रीमा कागती की फिल्म 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरेन सिंह कर रहे हैं. वहीं, सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं. वह जोया अख्तर द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:- No Entry Mein Entry: अनीस बज्मी ने 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर तोड़ी चुप्पी, Salman Khan को लेकर कह डाली ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)