Costumes after Shooting: फिल्मों की शूटिंग लंबे समय तक चलती है तो कुछ की शूटिंग कुछ ही महीनों में सिमट जाती है. शूटिंग के दौरान अलग-अलग सीन शूट किए जाते हैं और उसके लिए एक्टर्स या एक्ट्रेस को अपनी ड्रेस बदलनी ही पड़ती है. किसी फिल्म के गाने की शूटिंग जब होती है तो हीरो-हीरोइन के कपड़े बार-बार बदले जाते हैं. क्या आपने सोचा है कि ये इतने सारे कपड़े आखिर जाते कहां हैं?
कई बार ऐसी बातें फैलती हैं कि फिल्मों में जो कॉस्ट्यूम्स हीरो या हीरोइन पहनते हैं उन्हें कंपनी वाले वापस ले लेते हैं. जिससे वैसे कपड़ों की डिमांड आम लोगों में बढ़ जाए. हालांकि, ये पूरी तरह से गलत है. तो फिर उन कॉस्ट्यूम्स का क्या होता है? चलिए आपको इसका जवाब देते हैं.
शूटिंग में कॉस्ट्यूम्स का क्या होता है?
फिल्मों में शूटिंग के दौरान हीरो या हीरोइन जो तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं असल में उसपर प्रोडक्शन कंपनी का अधिकार होता है. शूटिंग के बाद उन कपड़ों को प्रोडक्शन कंपनी अपनी ही एक टीम को देती है जिसे कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट कहते हैं. इनका काम कॉस्ट्यूम्स का ध्यान रखना है और ये देखना है कि उसी प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म में किसी लीड एक्टर या एक्ट्रेस को वो कॉस्ट्यूम ना मिल जाए.
उन कपड़ों को फिल्म में काम करने वाले दूसरे लोगों को पहनाया जाता है. वो भी क्रॉस करके जैसे जिस जींस और टीशर्ट को आपने किसी एक्टर को पहने देखा है वैसी जींस को दूसरी टी-शर्ट और वैसी टी-शर्ट को दूसरी जींस के साथ उसी प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म के अन्य किरदार को पहना दिया जाता है. ऐसी ही एक्ट्रेसेस के कॉस्ट्यूम्स के साथ भी होता है.
'कजरारे-कजरारे' में ऐश्वर्या राय का कॉस्ट्यूम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय एक गाने में नजर आई थीं. उस गाने में उन्होंने जो घाघरा-चोली पहनी थी उसे साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर को पहनाया गया था. इस बात पर किसी का ध्यान ही नहीं गया होगा लेकिन ऐसे ही फिल्म इंडस्ट्री में चलता है. आखिर प्रोडक्शन टीम उन कपड़ों को खरीदती है. वैसे लीड एक्टर या एक्ट्रेस उस कॉस्ट्यूम को दोबारा नहीं पहनते हैं क्योंकि उन्हें कैमरे पर आना होता है.
'हीरोइन' में करीना कपूर का कॉस्ट्यूम
फिल्म हीरोइन करीना कपूर की काफी चर्चित फिल्म रही है. इस फिल्म में उनके अंदाज को तो पसंद किया ही गया है लेकिन साथ में इसमें उन्होंने करीब 130 कॉस्ट्यूम्स बदले थे. फिल्म के निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने बताया था कि फिल्म में कॉस्ट्यूम्स पर काफी खर्च किया गया था. जबकि बाद में वो कॉस्ट्यूम्स दूसरी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर्स के काम आए.
'एक्शन रिप्ले' में ऐश्वर्या राय का कॉस्ट्यूम
फिल्म एक्शन रिप्ले ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म में ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि अक्षय ने भी काफी कॉस्ट्यूम्स बदले थे और बाद में उन्हें दूसरे प्रोडक्शन को बेचना पड़ा था. कुछ उसी प्रोडक्शन ने रख लिए. ऐसा ही अधिकतर फिल्म इंडस्ट्री वाले कर लेते हैं. फिल्मों में जो हमें इतना अट्रैक्टिव लगता है असल में उनके पीछे की एक अलग ही कहानी होती है.