सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन्स में खासा व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो एक उम्रदराज शख्स की भूमिका में हैं जो कि एक बेटी का पिता है. लेकिन उनका किरदार अपनी उम्र को स्वीकार करने से बचता दिखता है.
ऐसे में जब सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या वो अपनी उम्र को लेकर चिंता करते हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बढ़ती उम्र से कोई परेशानी नहीं है. इतना ही नहीं हाल ही में एक इवेंट में उनसे जब पूछा गया कि यदि उन्हें और तैमूर या इब्राहिम को कभी क्लब में एक ही लड़की पसंद आ गई तो वो क्या करेंगे ? सैफ ने इसके जवाब में कहा, 'हम अक्सर साथ में क्लब जाते हैं और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है.'
बिना शादी के मां बनी थीं नीना गुप्ता, अब किया निजी जिंदगी से जुड़ा ये बड़ा खुलासा
उन्होंने आगे कहा, ''अगर ऐसा हुआ तो मैं तैमूर को घर भेज दूंगा, लेकिन अगर ऐसा इब्राहिम और मेरे साथ हुआ तो मैं सारी लड़कियां उसके लिए छोड़कर घर चला जाउंगा और तैमूर को कहानियां सुनाउंगा.''
सैफ ने कहा, "फिल्म की कहानी एक आदमी का अपनी उम्र, जिम्मेदारियों और जिंदगी में अपने सफर को स्वीकारने के बारे में है. मेरा मानना है हम सभी की जिंदगी में पिता का एक अहम स्थान है. ऐसे कई सारे लोग हैं जो पिता बनकर अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं, उन्हें थेरेपी, दोस्ती और हर उस चीज की जरूरत है जिनसे उनकी समस्या सुलझ जाए क्योंकि वे एक जिम्मेदार पिता बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं."
POSTER: Love Aaj Kal के नए पोस्टर में एक दूसरे के बेहद करीब दिखे कार्तिक-सारा
सैफ ने आगे कहा, "मेरी इस फिल्म का किरदार इस चीज के लिए तैयार नहीं होता है. उसका मानना है कि एक परिवार का होना कूल नहीं है और अकेले जिंदगी जीना ही बेहतर है."
आपको बता दें कि सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में तब्बू भी नजर आएंगी. इसके अलावा इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया भी इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है.