कब शादी कर रहे हैं Kartik Aaryan ? मैरिज प्लान्स को लेकर एक्टर ने कहा- मां चाहती हैं कि...
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर होने के साथ ही मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी है. अक्सर ‘फ्रेडी’ एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.
![कब शादी कर रहे हैं Kartik Aaryan ? मैरिज प्लान्स को लेकर एक्टर ने कहा- मां चाहती हैं कि... What is Kartik Aaryan's plan for marriage Freddy actor revealed कब शादी कर रहे हैं Kartik Aaryan ? मैरिज प्लान्स को लेकर एक्टर ने कहा- मां चाहती हैं कि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/814ff4ff131cd9e63acd680e808454fa1669869420656505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan Marriage Plan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. अपनी लेटेस्ट रिलीज़ ‘फ्रेडी’ की सफलता और ऑडियंस के बीच अपनी पॉपुलैरिटी के साथ, ‘प्यार का पंचनामा’ एक्टर इंडिया में सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक बन गये हैं.
कार्तिक फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज़ ‘फ्रेडी’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में अलाया एफ ने भी लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का प्रीमियर 2 दिसंबर 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था. काम के अलावा, कार्तिक की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में बनी रहती है. एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया.
शादी के लेकर क्या है कार्तिक का प्लान?
न्यूज 18 को दिए एक नए इंटरव्यू में, कार्तिक ने अपनी शादी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया. एक्टर ने कहा कि फिलहाल उनके परिवार से शादी करने का कोई दबाव नहीं है. कार्तिक ने कहा कि उनकी मां चाहती है कि वह घर बसाने की प्लानिंग करने से पहले अगले तीन से चार साल तक काम करे क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनका ध्यान बंटे. उन्होंने कहा, "मैं इस समय अपने काम पर भी ध्यान दे रहा हूं. शुक्र है कि अभी तक उनकी ओर से कोई दबाव नहीं है. यह कहने के बाद, मेरे जीवन में प्यार के लिए निश्चित रूप से जगह है."
View this post on Instagram
सारा के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप था. दोनों ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में भी काम किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी. कथित तौर पर, फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.
कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन को ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए हैं. जल्द ही वह ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी है. दोनों अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)