Shah Rukh Khan Income Source: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पिछले चार सालों से कोई फिल्म नहीं आई है. वहीं उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. हैरानी की बात ये है कि कई फ्लॉप फिल्मों के बावजूद शाहरुख खान की लग्जरी लाइफ में कोई कमी नहीं आई है. वैसे बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह एंडोर्समेंट, कमर्शियल इनवेस्टमेंट और पॉपुलर स्पोर्ट्स टीम से भी कमाई करते हैं.  फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक SRK की एवरेज अनुअल इनकम $ 38 मिलियन लगभग 284 करोड़ रुपये है. चलिए यहां डिटेल में जानते हैं शाहरुख खान की कमाई के सोर्स क्या हैं और उनकी कुल प्रॉपर्टी कितनी है.


SRK की इनकम के सोर्स


टीवी शो से कमाई
शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे डेली सोप से की थी - पहले लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर इन शोज का फिर से टेलीकास्ट किया गया था. शाहरुख खान को छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति - सीजन 3’, ‘क्या आप पंचवी पास से तेज हैं?’ और ‘ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ के होस्ट के रूप में भी देखा गया था. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में, खान ने ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट के लिए प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.


 






बिजनेस और प्रोडक्शन हाउसेज
गौरी खान के साथ पार्टनरशिप में शाहरुख बॉलीवुड में एक बेहद सफल प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ चलाते हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस एक कंपलीट वीएफएक्स स्टूडियो से लैस है और इसका सालाना कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, SRK ने Byju’s और किडजानिया जैसे ब्रांडों में इनवेस्ट है और मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि Byju’s में शाहरुख खान की एक निश्चित हिस्सेदारी है लेकिन किडजानिया में इनवेस्ट की गई सही राशि का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, किडजानिया इंडिया के निदेशक और सीईओ संजीव कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि मुंबई में उनके प्रोजेक्ट की कॉस्ट करीब 100 करोड़ रुपये है.


 






पोर्ट्स टीम
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता के बाद, शाहरुख ने टी एंड टी नाइट राइडर्स के साथ वेस्ट इंडीज की घरेलू टी20 लीग में भीअपने पंख फैलाए. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉन्सर्स को KKR की जर्सी के पीछे अपने Logo के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये और फ्रंट के लिए 8 से 22 करोड़ रुपये के बीच खर्च करने पड़े थे.


 






एंडोर्समेंट से कमाई
शाहरुख खान कई सालों से पेप्सी, व्हर्लपूल, नोकिया, हुंडई, टैग ह्यूअर, डिश टीवी, बिग बास्केट और Byju’s का फेर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख एक कमर्शियल शूट करे के लिए प्रतिदिन लगभग 3.5 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 






शादियों में परफॉर्मेंस से कमाई
लाखों दिलों की धड़कन शाहरुख खान शादियों में अपनी परफॉर्मेंस से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. खान की शादियों की फीस 4 से 8 करोड़ रुपये तक है.




शाहरुख खान की नेट वर्थ
फोर्ब्स रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक शाहरुख खान की पर्सनल नेट वर्थ लगभग 690 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan और Priyanka chopra के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, वायरल हुआ ये पुराना वीडियो