बॉलीवुड ड्रग्स केस में क्या है डेविड, चार्ल्स और मोसे नाम का कनेक्शन?
बॉलीवुड ड्रग्स रिंग में डेविड, चार्ल्स और मोसे नाम का कनेक्शन सामने आया है. नाम सुनकर सवाल उठता है कि आखिरकार यह डेविड, चार्ल्स और मोसे क्या है?
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रिंग के चक्रव्यूह को तोड़ने में लगा है. इस जांच के दौरान NCB को नारिजियन सिंडिकेट से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं. बॉलीवुड ड्रग्स रिंग में डेविड, चार्ल्स और मोसे नाम का कनेक्शन सामने आया है. नाम सुनकर सवाल उठता है कि आखिरकार यह डेविड, चार्ल्स और मोसे क्या है?
NCB के सूत्रों की मानें तो ये बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई का ये सिंडिकेट डेविड नाम से चलता है जो दिल्ली में चार्ल्स और गोवा में मोसे के नाम से जाना जाता है. बॉलीवुड में जुड़े हर ड्रग पैडलर्स का नाम डेविड ही रहता है और दिल्ली में हर ड्रग पैडलर चार्ल्स के नाम से जाना जाता है और इसी तरह गोवा के हर पेडलर का नाम मोसे से ही रहता है. डेविड, चार्ल्स और मोसे कोड का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है जिससे कि ड्रग पैडलर की असली पहचान सामने ना आ सके .
NCB मुम्बई जोनल यूनिट में दर्ज FIR नंबर 16/20 के अंतर्गत 24 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 40 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किए एक नाइजीरियन की पूछताछ में ही पहले धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद और बॉलीवुड के नामी एक्टर की गर्लफ्रेंड के भाई अफ़्रीकन नागरिक Agisialos Demetriades के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े होने की जानकारी सामने आई. NCB इसी सिंडिकेट के सामने आने के बाद क्षितिज प्रसाद और अफ़्रीकन नागरिक Agisialos Demetriades को दोबारा एक नए केस में गिरफ्तार किया है.
वहीं इसी सिंडिकेट में शामिल अब्दुल वाहिद नाम के एक और सप्पलायर को मुंबई के अंधेरी इलाके में छापेमारी में गिरफ्तार किया है. अब्दुल वाहिद की कार से एम.डी. चरस, गांजा और 2 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. NCB के सूत्रों की माने तो अब्दुल वाहिद मुंबई सबर्ब्स के इलाके का ड्रग्स का बड़ा डीलर जो कई टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी एक्टर्स और मॉडल्स को ड्रग्स की सप्लाई करता है.