What The Hell Navya: महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya के नए एपिसोड में बताया कि वो जिस तरह से ट्रोल उनके भाई अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया जाता है, वो उन्हें अच्छा नहीं लगता. श्वेता ने कहा कि लोग अभिषेक बच्चन को अमिताभ बच्चन से कम्पेयर करते हैं, जो कि फेयर नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब ट्रोलिंग की बात आती है तो वो पिता अमिताभ की तुलना में भाई अभिषेक को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव फील करती हैं.


अभिषेक की ट्रोलिंग पर बोलीं श्वेता


अभिषेक के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा- 'हां, लेकिन ये बुरा है. वो हमेशा अभिषेक पर अटैक करते रहते हैं. और ये आपके फैमिली मैंबर्स को अपसेट करने वाला होता है. इससे मेरा खून खौलता है. ये मुझे अपसेट करता है. जब वो ये अभिषेक के साथ करते हैं तो मुझे ये पसंद नहीं आता है. क्योंकि ये फेयर नहीं है. आप ये नहीं कर सकते. ये मुझे बहुत परेशान करता है क्योंकि वो मेरा छोटा भाई है और उसे लेकर में प्रोटेक्टिव हूं.'






नव्या को बताते हुए श्वेता कहती हैं- 'मैं उनके नाना (अमिताभ बच्चन) के लिए ये फील नहीं करतीं...क्योंकि वो नाना हैं... लेकिन मामू (अभिषेक बच्चन) के लिए फील करती हूं. क्योंकि अभिषेक को ऐसी चीज के लिए हमेशा कम्पेयर किया जाता है, जिसे कम्पेयर किया ही नहीं जा सकता. ये ऐसा है कि आप दो ऐसी चीजों को कम्पेयर कर रहे हैं जिनका कोई मैच ही नहीं है. किसी की सफलता की किसी दूसरे की सफलता से तुलना नहीं की जा सकती. आप किसी की उपलब्धियों की पूरी तरह से इग्नोर करते हैं क्योंकि उसके परिवार में किसी और ने बेहतर किया है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो कम है, मुझे लगता है कि ठीक नहीं है.'


श्वेता ने ये क्लियर किया कि अभिषेक दो दशकों से ये झेल रहे हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2000 में किया था. वो फिल्म रिफ्यूजी में करीना के साथ नजर आए थे. पिछली बार वो फिल्म दसवीं में दिखे थें.  


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 16 : करण जौहर के एक टास्क में बुरा फंसीं प्रियंका चाहर, कंटेस्टेंट ने कुछ यूं निकाली भड़ास