What The Hell Navya Season 2: यंग जनरेशन की गाली देने की आदत से लेकर शादी के बाद रोमांस तक पर क्या-क्या बोलीं जया बच्चन?
What The Hell Navya Season 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन कुछ बोलने में पीछे नहीं हटती हैं. अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में जया ने यंग जनरेशन पर कुछ बातें खुलकर कहीं हैं.
![What The Hell Navya Season 2: यंग जनरेशन की गाली देने की आदत से लेकर शादी के बाद रोमांस तक पर क्या-क्या बोलीं जया बच्चन? What The Hell Navya Season 2 Jaya Bachchan and shweta nanda talks about young generation What The Hell Navya Season 2: यंग जनरेशन की गाली देने की आदत से लेकर शादी के बाद रोमांस तक पर क्या-क्या बोलीं जया बच्चन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/8581e67783bdcda050c2a4420e28e4fd1706802425673950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
What The Hell Navya Season 2: पैप्स के सामने जब भी जया बच्चन जाती हैं तो किसी ना किसी वजह से वो पैप्स को डांटती ही हैं. जया बच्चन किसी को कुछ भी कहने में बिल्कुल हिचकिचाती नहीं हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में किया. नव्या के पॉडकास्ट What The Hell Navya सीजन 2 में जया बच्चन ने शादी और यंग जनरेशन के गाली देने पर खुलकर बात की. नव्या के पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा आए. इस दौरान जया बच्चन और श्वेता ने खुलकर नव्या की टांग खींची.
'व्हाट द हेल नव्या' का सीजन 2 नव्या के यूट्यूब चैनल स्ट्रीम करने लगा है. इसका पहला एपिसोड खूब पसंद किया गया और इसपर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि जया बच्चन ने शादी और यंग जनरेशन पर कुछ बातें कही हैं. पॉडकास्ट में तीन जनरेशन की महिलाएं बैठीं और तीन अलग-अलग उम्र की महिलाओं का जैसा माइंडसेट होता है उसपर ही इस शो में चर्चा हुई. वहीं जया ने यंग जनरेशन को गाली-गलौज करने वाला बताया और साथ ही शादी पर भी बोला है.
नव्या नवेली के शो में जया बच्चन
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 में के पहले एपिसोड में जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा नजर आईं. इस पॉडकास्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया गया. इसके साथ ही कैप्शन मेंं लिखा, 'हमारी 3 मोस्ट फेवरेट लेडीज वापिस आ गई हैं. वीडियो में इस बार हमारी बातचीत जिंदगी में तीन जनरेशन के बारे में होगी यहां खूब सारी हंसी है और भी बहुत कुछ है..'व्हाट द हेल नव्या' तो है ही.'
View this post on Instagram
पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या अपनी मां और नानी के साथ कितनी कंफर्टेबल होकर बातचीत करती नजर आईं. शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन जनरेशन के लोग आपस में अपने मिलते हैं तो क्या होता है. इसी पर बात करते हुए जया बच्चन नव्या को काफी छेड़ती नजर आईं. जया नव्या से कहती हैं आप लोग गाली बहुत देते हो. तो नव्या कहती हैं, मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर दिख गया. इसके बाद श्वेता कहती हैं, 'नहीं आपको मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं पता.'
इसके बाद जब तीन जनरेशन पर बात होती है तो जया कहती हैं, 'रोमांस शादी के बाद खिड़की से बाहर चला जाता है, शादी के बाद ये चला जाता है.' इसपर श्वेता कहती हैं, 'लेकिन मैं जानती हूं कि ये सबकुछ मेरे घर में चल रहा है.' तो इसपर जया कहती हैं, 'हां..हां, तुम्हारी बातें ऐसी लग रहीं जैसे कोई और जिन्हें हम जानते हों.' इसी तरह की फनी बातें नव्या के शो के नये ट्रेलर में देखने को मिलीं. ये शो यूट्यूब पर स्ट्रीम कर रहा है जिसे आप नव्या के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहू हिना खान का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा, जानें कैसे मेनटेन रखती हैं फिटनेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)