शादी से पहले कहां कैटरीना से छुप-छुपकर मिलते थे Vicky Kaushal, कपिल के इस सवाल का एक्टर ने दिया था ये जवाब
Vicky Kaushal: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का प्यार कब परवान चढ़ा इसकी भनक कपल ने अपने फैंस को भी नहीं होने दी. जब कपिल ने विक्की से उनकी गुपचुप डेटिंग पर सवाल किया था तो एक्टर का कुछ ऐसा जवाब था.
![शादी से पहले कहां कैटरीना से छुप-छुपकर मिलते थे Vicky Kaushal, कपिल के इस सवाल का एक्टर ने दिया था ये जवाब what Vicky Kaushal said about dating with Katrina Kaif in kapil sharma show शादी से पहले कहां कैटरीना से छुप-छुपकर मिलते थे Vicky Kaushal, कपिल के इस सवाल का एक्टर ने दिया था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/a9f5845db2339e43447dd3c5f83436ad1686202750098742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal-Katrina kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे से खासा प्यार करते हैं जिसकी झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. विक्की की हाल ही में फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हुई है. जिसका प्रमोशन कैट ने भी किया था. अब हाल ही में विक्की ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में हुई बातचीत में बताया कि वो सुबह अपनी पत्नी कैटरीना से दूर रहना पसंद करते हैं. जब विक्की कौशल कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो कपिल ने उनसे सवाल किया था कि कैट से वो छुप-छुपकर कहां मिला करते थे जिसका विक्की ने कुछ ऐसा जवाब दिया था.
विक्की और कैट कहां छुप-छुपकर मिलते थे
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी से पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि मीडिया में इसके रुमर्स तो थे लेकिन दोनों ने शादी होने तक इस बात को कंफर्म नहीं किया. अब विक्की कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो कपिल ने उनसे सवाल कर लिया कि शादी के पहले वो उनसे कहां छुप-छुपकर मिला करते थे. कपिल बोले कोई तो जगह होगी जहां आप मिलते थे, किसी को पता नहीं लगने दिया. जिसका जवाब देते हुए विक्की ने कहा था ये सीक्रेट है. विक्की ने हंसते हुए कपिल के इस सवाल को टाल दिया.
क्यों कैटरीना के उठने से पहले सुबह उनसे दूर हो जाते हैं विक्की
विक्की कौशल कैटरीना से बेहद प्यार करते हैं. जिसका जिक्र वो पब्लिक करने से भी नहीं कतराते. अब हाल ही में विक्की ने कैट और अपनी डिफरेंट आदतों के बारे में बात करते हुए बताया कि वो सुबह-सुबह कैट से दूर हो जाते हैं. क्योंकि वो सुबह काफी शांति से अपना काम करना पसंद करते हैं और किसी भी डिस्कशन में शामिल नहीं होना चाहते. जबकि कैट उनके अपोजिट हैं.
सुबह नाश्ते के बाद ही बातें करना पसंद करते हैं विक्की
विक्की ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'जब मैं और कैटरीना सुबह उठते हैं तो हम बिल्कुल अलग होते हैं क्योंकि मैं सुबह उठता हूं, कॉफी पीता हूं और नाश्ते के बाद ही किसी तरह के डिस्कशन में शामिल होता हूं. वहीं कैटरीना सुबह उठते ही पूरी एनर्जी से भर जाती हैं और किसी भी काम में आसानी से लग जाती हैं, लेकिन मैं उस डिस्कशन से बचने की कोशिश करता हूं.'
हर हफ्ते मीटिंग करती हैं कैटरीना
विक्की ने कैट के बारे में आगे बताया, 'सबसे मजेदार अनुभव तब होता है जब वो (कैटरीना) घर में हर हफ्ते, या हर दूसरे हफ्ते मीटिंग करती हैं. वो पूरे स्टाफ को साथ लेकर घर के बजट पर चर्चा करती हैं. वो इस बात का हिसाब रखती हैं कि पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है और ये बहुत अच्छी बात है, लेकिन जब वो डिस्कशन होता है, तो मुझे मजा आता है. उस समय में दर्शकों की तरह पॉपकॉर्न खा रहा होता हूं.'
यह भी पढ़ें: मंदिर में 'Adipurush' के डायरेक्टर ने किया कृति सेनन को 'गुडबाय किस' तो भड़के बीजेपी नेता, मचा बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)