स्मार्ट जोड़ी के मंच पर विक्रांत ने ऐसा क्या कह दिया जो सबके सामने छलक पड़े मोनालिसा के आंसू ?
स्मार्ट जोड़ी के मंच पर पति विक्रांत ने कह दिया कुछ ऐसा जो मोनालिसा की आंखें आंसुओं से भर गईं.
![स्मार्ट जोड़ी के मंच पर विक्रांत ने ऐसा क्या कह दिया जो सबके सामने छलक पड़े मोनालिसा के आंसू ? What Vikrant say on the stage of Smart Jodi that monalisa eyes filled with tears स्मार्ट जोड़ी के मंच पर विक्रांत ने ऐसा क्या कह दिया जो सबके सामने छलक पड़े मोनालिसा के आंसू ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/491c02c5287f225a431a00237b629d22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है. मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है, दोनों हर परिस्थिति में साथ खड़े नजर आते हैं. इस बीच विक्रांत ने सबके सामने अपने जीवन के सबसे मुश्किल पलों के बारे में बताया है, जिसे सुन मोनालिसा की आंखों में आंसू छलक पड़े.
दरअसल, मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों स्टार प्लस के रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. शो के बीच में एक क्विज के दौरान अपने बीते दिनों को याद करते हुए विक्रांत अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि मोनालिसा एक नहीं बल्कि 4 घर का खयाल रखती हैं. विक्रांत ने आगे बताया कि 10 साल पहले जब मेरी मम्मी को पैरालिसिस अटैक आया था, उस वक्त मैं मुंबई मे मोना के साथ था.
View this post on Instagram
एक्टर आगे बताते हैं उस वक्त मैं काफी परेशान हो गया था और न ही मेरे पास ज्यादा पैसे थे. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो जैसे ही बाहर निकले तो मोनालिसा फोन पर मेरी बहन से बात कर रही थी. विक्रांत ने कहा- पैसा तो ठीक है, लेकिन जिस तरह से वो मेरी बहन से बात कर रही थी, उसे देखकर मुझे लगा कि मैं धरती का सबसे लकी इंसान हूं. वहीं विक्रांत की सारी बातें सुन मोनालिसा की आंखों से आंसू बहने शुरू हो गए थे.
Alia Ranbir Wedding: रणबीर कपूर की होने वाली दुल्हनिया आलिया भट्ट के पास नहीं है भारत की नागरिकता
एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी पहली तस्वीर, नहीं दिखाया पूरा चेहरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)