नई दिल्ली: इरफान खान के निधन की खबर सुनकर देश में हर कोई स्तब्ध रह गया है. इरफान खान के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पिछले हफ्ते ही इरफान खान की मां का निधन हुआ है. परिवार अभी मां के सदमे से भी नहीं उबरा था कि इरफान के दुनिया छोड़ जाने की खबर से परिवार बिल्कुल टूट सा गया है.
इरफान खान के दो भाई हैं. इमरान खान और सलमान खान. दोनों ही जयपुर में रहते हैं. लॉकडाउन की वजह से इरफान के भाई उनके जनाजे में शरीक नहीं हो पाए हैं. हालांकि इरफान की बहन रुकसाना मुंबई में ही मौजूद हैं. उनके दो बेटे अली और हयात भी अपने मामा के साथ मुंबई में थे.
इरफान के भाई इमरान कम्प्यूटर इंजीनियर हैं और वो खुद का बिजनेस करते हैं. उनके दूसरे भाई सलमान खान जेम्स (नगीना) का बिजनेस करते हैं. दोनों ही भाई की माली हालत ठीक है. वहीं कुछ साल पहले इरफान ने अपने भाइयों के लिए जयपुर के परकोटे में ही नया घर बनवाया है. जहां उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है.
इरफान खान के अपने भाइयों से अच्छे रिश्ते थे. इरफान को जब भी वक्त मिलता था वे अपने परिवार से मिलने जरूर आते थे. इरफान खान अक्सर जनवरी में जयपुर आया करते थे. क्योंकि जनवरी में मकर संक्राती होती है और इरफान को पतंगबाजी का बहुत शौक था. अपने परिवार से मिलने के साथ-साथ इरफान जयपुर में पतंगबाजी का भी लुत्फ लेते थे.
ये भी पढ़ें
इरफान के निधन पर बोले पीएम मोदी, ‘सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए ये एक क्षति’
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन, न्यूरोक्राइन ट्यूमर से थे ग्रसित