अभिषेक बच्चन आज एक्टर नहीं होते तो क्या होते? इस सलाव का जवाब उनके बचपन से जुड़ा हुआ है. अभिषेक एक्टर नहीं होते तो बड़े होकर सिंगर बनते? हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी इस अनजानी खूबी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने उस्ताद अमजद अली खान से सरोद वादन की ट्रेनिंग ली थी. हालांकि, अभिनेता ने बीच में ही सरोद बजाना छोड़ दिया. सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट में अभिषेक ने इसके पीछे की वजह भी बताई.
एक्टर नहीं होते तो क्या होते अभिषेक बच्चन
हाल ही में मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने मुंबई में प्रस्तुति दी. इस मौके पर उनके साथ उनके दोनों बेटे अमन अली खान और अयान अली खान भी थे. उस्ताद अमजद अली खान के दोनों बेटे ही नहीं उनके दो पोते जोहान और अबीर भी मंच पर मौजूद थे. दर्शकों के बीच अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मौजूद थे. अभिषेक ने इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. मंच पर सरोदवादक की तीन पीढि़यां नजर आ रही हैं. पोस्ट में अभिषेक ने बताया कि बचपन में उन्होंने एक उस्ताद से सरोद वादन की ट्रेनिंग ली थी. वह अमन और अयान के साथ सरोद बजाते. लेकिन अभिषेक इसकी ट्रेनिंग ज्यादा दिन तक नहीं ले पाए. उन्हें स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल में जाना पड़ा. इसलिए वे और सरोद नहीं सीख पाए. वो मलाल अभी बाकी है.
हालांकि अभिषेक उस्ताद अमजद अली खान, अमन और अयान के शो की तारीफ करना नहीं भूले. अभिनेता ने लिखा, "उस्ताद अमजद अली खान साहब का शो देखना मेरे लिए बहुत गर्व, खुशी और सम्मान की बात थी." इसके अलावा, अभिषेक ने अमन अली खान और अयान अली खान को अपने 'भाई' के रूप में भी संबोधित किया. अभिनेता जोहान और अबीर को मंच पर देखने के लिए उत्साहित हैं. उनका मानना है, ''वे परिवार की परंपरा को बरकरार रखेंगे.''
यह भी पढ़ें- TV के राम कपूर ने पत्नी का ऐसा वीडियो कर दिया शेयर, गुस्से से आगबबूला होकर गौतमी ने एक्टर को दे दी ये सजा