जब Sridevi को कहा जाने लगा था 'लेडी अमिताभ बच्चन', Big B ने कहा, 'ये गलत हो रहा है'
ये वो वक्त था जब श्रीदेवी का रुतबा किसी हीरो से कम नहीं था. लेकिन खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने श्रीदेवी (Sridevi) को 'लेडी अमिताभ बच्चन' नाम दिए जाने पर आपत्ति जताई थी.
![जब Sridevi को कहा जाने लगा था 'लेडी अमिताभ बच्चन', Big B ने कहा, 'ये गलत हो रहा है' When a person had entered Madhuri Dixit house on the pretext the actress herself told an interesting incident जब Sridevi को कहा जाने लगा था 'लेडी अमिताभ बच्चन', Big B ने कहा, 'ये गलत हो रहा है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/cb5ea0b24624c45f35e1d1e26f00dd71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan-Sridevi: हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहलाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रते थे. इतना ही नहीं एक समय ऐसा भी आया जब श्रीदेवी (Sridevi) को ‘लेडी अमिताभ बच्चन’ कहा जाने लगा था. ये वो वक्त था जब श्रीदेवी का रुतबा किसी हीरो से कम नहीं था. लेकिन खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने श्रीदेवी (Sridevi) को 'लेडी अमिताभ बच्चन' नाम दिए जाने पर आपत्ति जताई थी और इस बारे में खुद बिग बी ने ही खुलासा किया था.
View this post on Instagram
अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा गया था कि, 'श्रीदेवी को लेडी अमिताभ बच्चन कहते हैं, आपको कैसा लगता है?' इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'मैं बेहद सम्मानित महसूस करता हूं, मगर ये बहुत गलत हो रहा है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सभी कलाकारों की अपनी एक अलग पहचान है. वो खुद अपने आप में एक बड़ा नाम हैं. मैं ऐसे रेफरेंस पसंद नहीं करता कि किसी की तुलना मुझसे हो'.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में सब अपनी खास जगह रखते हैं. किसी को किसी के नाम की जरूरत नहीं है. मैं बहुत सम्मानित महसूस करता हूं कि उनकी तुलना मुझसे हो रही है. लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि ये काफी गलत है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों में एक्ट्रेस के लिए ज्यादा काम नहीं होता. हालांकि साल 1992 में दोनों ने एक साथ फिल्म 'खुदा गवाह' में काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
यह भी पढ़ेंः
टाइगर 3 के बाद मैरी क्रिसमस में दिखेंगीं कैटरीना कैफ, शूटिंग सेट से शेयर की पहली तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)