Madhuri Dixit Video: जब माधुरी दीक्षित का चेहरा पढ़कर महिला ने की सटीक भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Madhuri Dixit Viral Video:माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमे एक महिला उन्हें प्रेम की मूर्ति कहते हुए नजर आ रही हैं.
![Madhuri Dixit Video: जब माधुरी दीक्षित का चेहरा पढ़कर महिला ने की सटीक भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल When a woman made an accurate prediction by reading Madhuri Dixit face watch the video Madhuri Dixit Video: जब माधुरी दीक्षित का चेहरा पढ़कर महिला ने की सटीक भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/2df7c1a114ba6ad2f1c95854508bdf4e1676380004817276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit Video: 90 के दशक में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी करोडों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इन दिनों माधुरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला उनका फेस रीड करते हुए उन्हें कुछ हैरान कर देने वाली बात कहती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ माधुरी का पुराना वीडियो
इस वायरल वीडियो में माधुरी दीक्षित ब्लू सलवार सूट में नजर आईं. वीडियो उनके एक शो का है जिसमें वो एक महिला से बात करती हुई नजर आई. वीडियो में एक्ट्रेस महिला से कहती हैं कि, "आप फेस रीडिंग भी करती हैं?" जिसपर महिला ने कहा - मैं थोड़ा कर सकती हूं," , फिर माधुरी खुद का फेस दिखाकर पूछती हैं कि “इसकी क्या किस्मत है." माधुरी के इस सवाल पर महिला कहता हैं कि "तुम इतनी भाग्यशाली हो कि सब भाग्य आपके सामने हाथ जोड़कर खड़े है, साथ ही महिला ने ये भी कहा कि, " आप प्रेम की मूर्ति हो और हमेशा सुखी रहोगी." जिसके बाद वीडियो में माधुरी काफी खुश नजर आती हैं.
View this post on Instagram
फैन ने दी ये प्रतिक्रिया
बता दें कि माधुरी का ये वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट के मैट्रिमोनियल शो ‘कहीं ना कहीं कोई है’ का है. जिसे एक्ट्रेस होस्ट करती थी. वीडियो पर एक फैन ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि, 'शादी के मामले में माधुरी बहुत खुशकिस्मत रही हैं..वो महिला सच कह रही थी."
इन फिल्मों में दिखीं माधुरी
बता दें कि माधुरी ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो ‘तेजाब’ (1988) में नजर आईं. इस फिल्म से उन्हें काफी फेम मिला. इसके अलावा उन्होंने ‘राम लखन’ (1989), ‘त्रिदेव’ (1989), ‘थानेदार’ (1990), ‘किशन कन्हैया’ (1990), ‘साजन’ (1991), ‘खलनायक’ (1993). ‘राजा’ (1995), ‘दिल’ (1990), ‘बेटा’ (1992), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), और दिल तो पागल है (1997) जैसी हिट फिल्में दीं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)