कभी आमिर खान को भाई फैजल ने बताया था असंवेदनशील, कहा था- 'कभी भी अपने कुत्ते का नाम आमिर नहीं रखूंगा'
Faisal Khan On Aamir: आमिर खान और फैजल खान की एक गले लगाते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटो उनकी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की है.
![कभी आमिर खान को भाई फैजल ने बताया था असंवेदनशील, कहा था- 'कभी भी अपने कुत्ते का नाम आमिर नहीं रखूंगा' When Aamir Khan Brother Faizal Khan Called him insensitive said Mein Apne Kutte Ka Naam Kabhi Aamir Nahi Rakhunga कभी आमिर खान को भाई फैजल ने बताया था असंवेदनशील, कहा था- 'कभी भी अपने कुत्ते का नाम आमिर नहीं रखूंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/c7612d24707fc91c8bab8c86daeff8fe1687320797733355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Throwback: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में आमिर को उनके भाई फैजल खान के साथ मां जीनत के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था. दोनों भाईयों को गले लगता देख कहा जा सकता है कि आमिर और फैजल के बीच सभी मन-मुटाव दूर हो गए हैं. एक समय ऐसा था जब फैजल ने आमिर खान पर आरोप लगाए थे. आमिर और फैजल ने फिल्म मेला में साथ में काम किया था इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में नजर आए. फैजल ने एक इंटरव्यू में आमिर को मौका परस्त कहा था. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख और आमिर के बीच लड़ाई के बारे में भी बात की थी.
साल 2007 में फैजल ने आमिर पर एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने लहरेन रेट्रोन को दिए इंटरव्यू में आमिर और शाहरुख खान के बीच दुश्मनी के बारे में बताया था. साथ ही खुलासा किया था कि आमिर ने अपने एक डॉग का नाम शाहरुख खान रखा था. उन्होंने बताया कि मैंने भी सुना था पहले कि उनके यहां जो कुत्ता है पंचगनी में रहता है. उनके पंचगनी के बंगले में जिसका नाम शाहरुख खान रख दिया था या माली ने रख दिया था. मुझे ये बात जानकर दुख हुआ.
आमिर में नहीं है कोई क्वालिटी
फैजल ने इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी अपने डॉग का नाम आमिर नहीं रखेंगे क्योंकि वो बहुत वफादार, समझदार, संवेदनशील, बुद्धिमान होते हैं और आमिर में इनमें से कोई गुण नहीं हैं.
मां के जन्मदिन पर साथ आए दोनों भाई
सालों के गिले-शिकवे भुलाकर एक बार फिर आमिर और फैजल एक हो गए हैं. आमिर की बहन निखत खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें जीनत अपने बच्चों आमिर, फैजल, निखत और फरहत के साथ पोज देती नजर आईं थीं. इस फंक्शन की सारी लाइमलाइट आमिर और फैजल ने चुरा ली थी. दोनों इस फंक्शन में गले मिलते हुए दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर के साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद से आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Reema Lagoo Birth Anniversary: एक्टिंग के लिए रीमा लागू ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जूही और सलमान कहते थे 'मां'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)